पौड़ी: पहाड़ से लोग पलायन तो कर चुके हैं लेकिन लोगों ने अपने नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटवाए हैं. जिस कारण गांव में रह रहे लोगों और वोटर लिस्ट में दर्ज लोगों के नामों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. पंचायत चुनाव 2019 के लिए जारी हुई मतदान सूची में देखा जा रहा है कि अधिकतर ऐसे गांव हैं, जहां बहुत ही कम परिवार निवास कर रहे हैं. लेकिन जो मतदाता सूची में लोगों के नाम हैं. वह गांव में रहने वाले लोगों से दोगुने हैं.
पिछले चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो जब गांव में करीब 85 परिवार रहते थे, तब 262 मतदाता ही थे. अब गांव खाली हो चुका है. गांव में करीब 35 परिवार ही बचे हैं. तो वोटर लिस्ट में करीब 346 नाम दर्ज हैं. जबकि गांव में सिर्फ 150 लोग ही रहते हैं.
बैग्वाड़ी निवासी मनोधर बताते हैं कि लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए बाहर रहने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा रहे हैं, जबकि सालों से बाहर रह रहे हैं. गांव में रहने वाले लोगों और मतदाता सूची में दर्ज नामों में काफी अंतर नजर आ रहा है. वहीं, अब जिला प्रशासन की ओर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने की बात कह रही है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है सरकार, लेकिन ये मुश्किलें आएंगी सामने
वहीं इस मामले में प्रभारी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि उन्होंने इस तरह के आंकड़ों में अंतर की शिकायत मिली है. गांव में इसका सर्वे कराया जाएगा और दोषियों पर आवश्य कार्रवाई की जाएगी.