श्रीनगरः राज्य सरकार आगामी 8 जून से चारधाम यात्रा शुरू करने पर विचार कर रही है. लेकिन, होटल एसोसिएशन ने होटल बंद रखने की घोषणा की है. इसी कड़ी में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से मुलाकात की और सीएम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगे पूरी न होने तक होटल बंद रखने की चेतावनी दी.
दरअसल, लॉकडाउन के कारण बीते 2 महीने से होटल व्यवसाय बंद हैं. ऐसे में होटल व्यवसायियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं, सरकार अब चारधाम यात्रा शुरू करने पर विचार कर रही है. जिसे लेकर होटल व्यवसायियों का कहना है कि सरकार मात्र यात्रा शुरू करने का दिखावा कर रही है. जबकि, यात्री धाम के दर्शन नहीं कर पाएंगे तो यात्रा सफल कैसे होगी.
ये भी पढ़ेंः क्या 8 जून के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे चारधाम ?
उन्होंने बताया कि उन्हें बिजली का बिल, होटल की किस्त समेत तमाम तरह के टैक्स देने हैं, लेकिन बीते दो महीने से होटल संचालित न होने के कारण वो कोई भी खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में उनकी सरकार है कि उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराएं. साथ ही कहा कि 8 जून से एक हफ्ते तक सभी होटल बंद रखे जाएंगे.