श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर एक ओर जहां शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा एवं थंब इंप्रेशन लेने के पंजीकरण तिथि घोषित की है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने बायोमेट्रिक हाजिरी और पंजीकरण के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. जबकि, विवि के छात्र शिक्षकों पर नियमित रूप से कक्षा न लेने का आरोप लगाते आ रहे हैं. जिसे लेकर शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी लेने की मांग कर रहे हैं, जिस पर विवि प्रशासन आगे बढ़ रहा है.
दरअसल, एचएनबी गढ़वाल विवि प्रशासन ने चौरास परिसर, बिरला परिसर, प्रशासनिक भवन में बायोमेट्रिक हाजिरी यानी उपस्थिति के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा व थंब इंप्रेशन प्रोसेसिंग सेंटर में देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. विवि के कुलसचिव धीरज शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है. आदेश में बायोमेट्रिक उपस्थिति का डाटा प्रोसेसिंग सेंटर में देने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को आगामी 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पंजीकरण कराने को कहा है.
वहीं, विवि प्रशासन की ओर से आदेश जारी होते ही शिक्षकों की पंजीकृत संस्था हेनंब गढ़वाल केंद्रीय विवि टीचर्स वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें शिक्षकों ने बायोमेट्रिक उपस्थिति और उसके लिए कराए जा रहे पंजीकरण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सोसायटी ने विवि में पांच दिवसीय कार्य दिवस करने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ेंः Entrance Test मामले में हाईकोर्ट ने HNB विश्वविद्यालय को किया तलब, जवाब दाखिल ना करने पर कुलपति को पेश होने के आदेश
सोसायटी के सचिव आरएस फर्त्याल ने कहा कि देश के किसी भी केंद्रीय विवि में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए कहीं भी बायोमेट्रिक उपस्थिति की कोई बाध्यता नहीं हैं, लेकिन गढ़वाल विवि में बायोमेट्रिक उपस्थिति लेने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में सभी शिक्षकों ने बायोमेट्रिक पंजीकरण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि गढ़वाल विवि के शिक्षक लंबे समय से पांच दिवसीय कार्य दिवस किए जाने की मांग भी कर रहे हैं.
इस संबंध में विवि प्रशासन से 18 बिंदुओं पर गहन चर्चा भी हो चुकी है. सोसायटी सचिव फर्त्याल ने कहा कि शिक्षक विवि प्रशासन की ओर से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर अमल किए जाने के बजाय बायोमेट्रिक उपस्थिति पर जोर दिया जा रहा है. जिसका सभी शिक्षक पूरी तरह से विरोध करेंगे.
क्या बोले ढ़वाल विवि के कुलसचिव धीरज शर्मा? वहीं, मामले में गढ़वाल विवि के कुलसचिव धीरज शर्मा का कहना है कि उन्हें टीचरों के बायोमेट्रिक उपस्थिति के विरोध के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि कर्मियों और टीचरों को जल्द बायोमेट्रिक पंजीकरण कराने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीचरों के विरोध के संबंध में अपनी अनिभिज्ञता जाहिर की है.