ETV Bharat / state

कोटद्वार में तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को कुचला, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस - कोटद्वार में ट्रक हादसा

कोटद्वार में राहगीर को कुचलने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. हादसे में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है.

High speed truck crushed young man
तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को कुचला
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:59 PM IST

कोटद्वारः जशोधरपुर सिडकुल स्थित सिद्धबली धर्मकांटे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया. जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस फरार ट्रक की तलाश में जुट गई है.

कलालघाटी एसआई प्रताप सिंह ने बताया कि संजीव (उम्र 42 वर्ष) निवासी दोगली गांव, थाना भीमपुर बिजनौर (यूपी) सिद्धबली धर्मकांटे के पास सड़क पार कर रहा था. तभी वो तेज गति से आ रहे ट्रक (UP 15 CT 7597) की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से संजीव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटद्वार बेस अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रख दिया है.
ये भी पढ़ेंः मोरी से नाबालिग का अपरहण करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लड़की को किया बरामद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही घटना की सूचना संजीव के परिजनों को दे दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है. उन्होंने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कोटद्वारः जशोधरपुर सिडकुल स्थित सिद्धबली धर्मकांटे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया. जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस फरार ट्रक की तलाश में जुट गई है.

कलालघाटी एसआई प्रताप सिंह ने बताया कि संजीव (उम्र 42 वर्ष) निवासी दोगली गांव, थाना भीमपुर बिजनौर (यूपी) सिद्धबली धर्मकांटे के पास सड़क पार कर रहा था. तभी वो तेज गति से आ रहे ट्रक (UP 15 CT 7597) की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से संजीव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटद्वार बेस अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रख दिया है.
ये भी पढ़ेंः मोरी से नाबालिग का अपरहण करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लड़की को किया बरामद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही घटना की सूचना संजीव के परिजनों को दे दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है. उन्होंने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.