पौड़ी: नगर पालिका में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार, नगर पालिका पौड़ी अध्यक्ष यशपाल बेनाम को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने चार हफ़्तों में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम का कहना है कि, न्यायालय के आदेशों का स्वागत करते हुए निर्धारित समय पर हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब दिया जाएगा.
बता दें कि, पौड़ी के एक युवक की ओर से नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर नगर पालिका में वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाया है. याचिका में कहा गया है कि, पालिका अध्यक्ष ने पिछले और वर्तमान कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता की है, जिसमें पार्किंग ठेका, सड़क और पालिका के अन्य टेंडर मनमाने तरीके से आवंटित किए. वहीं, 2014 से 2017 का पार्किंग का पैसा नगर पालिका फंड में जमा नहीं किया गया. याचिका में पूरे घोटाले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई, 2020 की उपलब्धियां भी गिनाईं
वहीं, अपने पक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब निर्धारित समयावधि पर दिया जाएगा. पालिका क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं, उन सभी कार्यों को समिति की स्वीकृति के बाद ही किया गया. पालिका की ओर से करवाए गए निर्माण कार्यों का भुगतान भी नियमानुसार ही किए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं और न्यायालय के नोटिस का जवाब तय समय पर दिया जाएगा.