श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल विवि में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. गढ़वाल विवि में नए सत्र के लिए एडमिशन 16 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. एडमिशन की प्रक्रिया 30 सितंबर चलेगी, विवि की प्रवेश समिति ने नए सत्र 2021-22 के लिए एकेडमिक कैलेंडर बना दिया है, जिसके तहत 15 सितंबर से नया सत्र शुरू हो जाएगा.
विवि की प्रवेश समिति की ऑनलाइन बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 16 अगस्त से ऑनलाइन प्रवेश शुरू हो जाएंगे.अगर कोरोनाकाल सामान्य रहा तो क्लास ऑफ लाइन होंगी, अन्यथा ऑनलाइन क्लास संचालित की जाएगी. ये क्लासेस 25 जनवरी 2022 तक चलेंगी. इस दौरान परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, वहीं दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर की कक्षाएं अगले साल 27 जनवरी से आयोजित की जाएगी.
पढ़ें-चमोली: भारी बारिश से सेलंग गांव में भूस्खलन, खतरे की जद में कई भवन
इसी दौरान सेमेस्टर पेपर भी आयोजित होंगे. फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त तक संपन्न होंगी. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा ने बताया कि कोरोनाकाल के सामान्य होने पर ही ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी, छात्रों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. विवि ने वर्ष भर का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है.