श्रीनगर: श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों को अब आवासीय सुविधा मिलने जा रही है, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पुराने अस्पताल को तोड़कर खाली हुई भूमि पर भूमि पूजन कर आवासीय परिसर की आधारशिला रखी है. लभगग चार करोड़ 25 लाख रुपये से बनाये जा रहे इस आवासीय परिसर में डॉक्टरों के लिए पार्क और जिम की सुविधा रहेगी.
उप जिला अस्पताल के डॉक्टरों को मिलेगा घर: स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उक्त भूमि का उपयोग बहुउद्देश्य के लिए किया जाएगा. जिसमें डॉक्टरों के लिए आवासीय भवन बनाए जाएंगे. साथ ही जिम पार्क और बड़ी पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भक्तयाना में यूपी निर्माण निगम की जो भूमि थी उसे यूपी सरकार ने उत्तरांखड सरकार को हैंड ओवर कर दिया है. अब उक्त भूमि को डेवलप कर नगर निगम को दिया जाएगा. जिससे इस भूमि का उपयोग स्थानीय लोग कर सकेंगे.
अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: धन सिंह रावत ने कहा कि उक्त भूमि की पैमाइश कर उसे अतिक्रमकारियों से मुक्त किया जाएगा. कोई भी अतिक्रमणकारी सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि कमलेश्वर मंदिर को सुंदर बनाने के लिए 5 करोड़ की धनराशि दी गई है. मंदिर को बड़ा बनाते हुए मंदिर की भूमि पर भी अतिक्रमण को हटाना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता में है.
ये भी पढ़ें: जल्लू गांव को धन सिंह रावत की बड़ी सौगात, किया कोल्ड स्टोरेज का लोकार्पण
आरडब्ल्यूडी बना रहा डीपीआर : आरडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि 54 करोड़ की लागत से उक्त भूमि पर टाइप 5 का क्वाटर बनाया जाएगा. साथ ही टाइप 3 का एक क्वार्टर, टाइप 2 से 8 क्वाटर सहित एक ट्राजेस्ट होस्टल बनाया जाना है. जिसकी डीपीआर बनाई जा चुकी है. साथ में भविष्य में टाइप 3 के 6 क्वाटर बनाए जाने की योजना भी है, जिसको लेकर डीपीआर बनाई जा रही है. ये कार्य जल्द पूरा करके अस्पताल प्रशासन को जल्द सौप दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर को सौगात, बेस अस्पताल में बनेगा हाईटेक स्किल सेंटर, 1.46 करोड़ होंगे खर्च