ETV Bharat / state

पौड़ीः खत्म हुआ आदमखोर गुलदार का आतंक, वन विभाग के शूटर ने किया ढेर

3 अक्टूबर को गुलदार ने 10 साल की बच्ची का अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए गुलदार को ढेर कर दिया.

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 3:19 PM IST

वन विभाग की टीम ने मार गिराया

पौड़ीः नगर के पाबौ ब्लॉक में बीते 3 अक्टूबर को कुलमोरी गांव में गुलदार ने 10 वर्षीय बालिका को अपना निवाला बना लिया था. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल था. स्थानीय लोग गुलदार के भय से घरों से निकलने से भी डर रहे थे. इलाके में खुलेआम घूम रहा गुलदार वन विभाग के लिए चुनौती बन गया था. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया.

बता दें कि रविवार देर शाम शूटरों ने गुलदार को देखा था. जिसके बाद वन विभाग के शूटरों ने गुलदार का पीछा किया. पीछा करने पर दो गुलदार एक साथ देखे गए. जिसमें एक गुलदार ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरा भाग निकला.

वन विभाग की टीम ने मार गिराया

ये भी पढ़ेंःअचानक बिगड़ी हरीश रावत की तबीयत, देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती

वहीं इस पूरे मामले में पौड़ी जिले के डीएफओ का कहना है कि बहुत समय से पाबौ क्षेत्र में गुलदार की दहशत अब खत्म हो गई है. ग्रामीणों ने तीन से चार गुलदार रोज दिखने की शिकायत की थी. कुछ दिन पूर्व जब 10 वर्षीय बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की थी. विभाग ने गुलदार को मारने के लिए शूटरों को मौके पर भेजा था. जिस पर उन्होंने गुलदार को मार गिराया.

पौड़ीः नगर के पाबौ ब्लॉक में बीते 3 अक्टूबर को कुलमोरी गांव में गुलदार ने 10 वर्षीय बालिका को अपना निवाला बना लिया था. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल था. स्थानीय लोग गुलदार के भय से घरों से निकलने से भी डर रहे थे. इलाके में खुलेआम घूम रहा गुलदार वन विभाग के लिए चुनौती बन गया था. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया.

बता दें कि रविवार देर शाम शूटरों ने गुलदार को देखा था. जिसके बाद वन विभाग के शूटरों ने गुलदार का पीछा किया. पीछा करने पर दो गुलदार एक साथ देखे गए. जिसमें एक गुलदार ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरा भाग निकला.

वन विभाग की टीम ने मार गिराया

ये भी पढ़ेंःअचानक बिगड़ी हरीश रावत की तबीयत, देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती

वहीं इस पूरे मामले में पौड़ी जिले के डीएफओ का कहना है कि बहुत समय से पाबौ क्षेत्र में गुलदार की दहशत अब खत्म हो गई है. ग्रामीणों ने तीन से चार गुलदार रोज दिखने की शिकायत की थी. कुछ दिन पूर्व जब 10 वर्षीय बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की थी. विभाग ने गुलदार को मारने के लिए शूटरों को मौके पर भेजा था. जिस पर उन्होंने गुलदार को मार गिराया.

Intro:पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में बीते 3 अक्टूबर को कुलमोरी गांव में गुलदार द्वारा 10 वर्षीय बालिका को अपना निवाला बना दिया था। उस गुलदार को आज शूटरों ने मार गिराया है। गुलदार के मारे जाने से उस गांव और उसके आस-पास के इलाके में खुशी के लहर है, कल देर शाम शूटरों द्वारा गुलदार को देखा गया और शूटरों ने गुलदार में फायर किया, फायर तो गुलदार में लगा मगर गुलदार भाग निकला, उसके बाद शूटरों ने रात भर गुलदार की तलाश की जिसके बाद सुबह तड़के गुलदार एक अन्य गुलदार के साथ देखा गया, शूटरों ने गुलदार में फायर किया, गोली लगते ही गुलदार मोके में ढेर हो गया, जबकि अन्य गुलदार को बेहोश करने के लिए शूटरों ने गन तानी ही थी कि दूसरा गुलदार भाग निकला।Body:लंबे समय से पाबौ क्षेत्र में गुलदार की दहशत शांत हो गई है ग्रामीणों की ओर से पूर्व में बताया गया था कि यहां पर तीन से चार गुलदार रोजाना दिखाई दे रहे हैं और कुछ दिन पूर्व जब 10 वर्षीय बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की थी और वन विभाग की ओर से गुलदार को मारने के लिए शूटर को मौके पर भेजा गया और आज सुबह उन्हें कामयाबी भी हासिल हो गयी। शूटर का कहना है कि उस जगह अन्य गुलदार भी देखे गए है, सम्भवता ये गुलदार अपने शावकों के साथ उस क्षेत्र में है जो अपने शिकार के लिए गांव में घुस जा रहे है। आपको बता दे कि गुलदार द्वारा बच्ची को निवाला बना देने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था वही अब क्षेत्र में शांति का माहौल है।
बाईट-लक्ष्मण सिंह(डीएफओ)

बाइट-अजहर खान( शूटर)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.