ETV Bharat / state

श्रीनगर में गुलदार रात भर उड़ाता रहा मुर्गियों की दावत, दहशत में लोग - गुलदार की दस्तक

गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा है. बीती रात गुलदार ने मुर्गियों के बाड़े को तोड़कर जमकर दावत उड़ाई. गुलदार ने काश्तकार की 6 दर्जन से अधिक मुर्गियों को निवाला बनाया है. वहीं काश्तकार ने वन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 11:29 AM IST

श्रीनगर: क्षेत्र में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. श्रीनगर में आए दिन गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है. ताजा मामला नगर निगम क्षेत्रांर्गत वार्ड नंबर-3 में घसियामहादेव का है. यहां गुलदार ने पिंजरा तोड़ मुर्गियों को अपना निवाला बनाया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ साथ काश्तकार को वन विभाग से आर्थिक मदद देने की मांग भी उठाई है.

गुलदार की धमक से दहशत में लोग: घसिया महादेव निवासी विजय ने बताया कि गुलदार ने बाड़े में बंद 6 दर्जन से अधिक मुर्गियों को मार दिया. बताया कि वे विगत 30 साल से अधिक समय से मुर्गी, बकरी पालन का काम करते हैं और उसी से ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की चहलकदमी बनी रहती है. जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी की घटना होने की संभावना बनी है. विजय ने कहा कि वे अपनी आर्थिकी के लिए मुर्गी पालन का कार्य करते थे, लेकिन गुलदार द्वारा उनके मुर्गियों को मारने के बाद उनकी आर्थिकी पर इसका प्रभाव पड़ा है.
पढ़ें-कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग

मुआवजा देने की मांग: उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी और तहसील प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाये जाने की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर वन विभाग की टीम मौका का मुआयना करते हुए घटना की जानकारी ली. वन विभाग के रेंजर प्रमोद ने बताया कि गुलदार के हमले की जानकारी मिली है. जल्द मौका मुआयना किया जाएगा. नुकसान का आकलन कर काश्तकार को भी उचित मुआवजा दिया जाएगा.

श्रीनगर: क्षेत्र में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. श्रीनगर में आए दिन गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है. ताजा मामला नगर निगम क्षेत्रांर्गत वार्ड नंबर-3 में घसियामहादेव का है. यहां गुलदार ने पिंजरा तोड़ मुर्गियों को अपना निवाला बनाया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ साथ काश्तकार को वन विभाग से आर्थिक मदद देने की मांग भी उठाई है.

गुलदार की धमक से दहशत में लोग: घसिया महादेव निवासी विजय ने बताया कि गुलदार ने बाड़े में बंद 6 दर्जन से अधिक मुर्गियों को मार दिया. बताया कि वे विगत 30 साल से अधिक समय से मुर्गी, बकरी पालन का काम करते हैं और उसी से ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की चहलकदमी बनी रहती है. जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी की घटना होने की संभावना बनी है. विजय ने कहा कि वे अपनी आर्थिकी के लिए मुर्गी पालन का कार्य करते थे, लेकिन गुलदार द्वारा उनके मुर्गियों को मारने के बाद उनकी आर्थिकी पर इसका प्रभाव पड़ा है.
पढ़ें-कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग

मुआवजा देने की मांग: उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी और तहसील प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाये जाने की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर वन विभाग की टीम मौका का मुआयना करते हुए घटना की जानकारी ली. वन विभाग के रेंजर प्रमोद ने बताया कि गुलदार के हमले की जानकारी मिली है. जल्द मौका मुआयना किया जाएगा. नुकसान का आकलन कर काश्तकार को भी उचित मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.