ETV Bharat / state

आज होनी थी शादी, घर आते वक्त गायब हो गया दूल्हा - महिपाल

पौड़ी के रहने वाले महिपाल की आज शादी थी, लेकिन महिपाल का कुछ पता नहीं है. महिपाल शादी के लिए हरियाणा के पानीपत से 20 जून को निकला था लेकिन रास्ते से गायब हो गया. पुलिस महिपाल की तलाश कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 2:33 PM IST

पौड़ी: जनपद के चोपड़ियूं गांव में सोमवार को महिपाल सिंह की शादी होनी थी लेकिन वो 20 जून से गायब चल रहा है. जिससे दोनों ही परिवार काफी परेशान हैं. परेशान परिजनों ने थाना पानीपत (हरियाणा) में महिपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है. दोनों परिवार परेशान हैं कि जब दूल्हा ही नहीं है तो शादी कैसे हो ?

परिजनों के मुताबिक पाबौ ब्लॉक के चोपड़ियूं गांव का रहने वाला महिपाल सिंह कठैत पानीपत में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और अपनी शादी का सामान लेकर 20 जून को पानीपत से गुड़गांव के लिए निकला था, लेकिन रात 9 बजे के बाद उसका नंबर बंद हो गया. जब महिपाल सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने 21 जून को थाना मतरोड़ा पानीपत में महिपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पढ़ें- विधायक ठुकराल के खिलाफ NCR दर्ज, ठुकराल बोले- जनता के हित में मुकदमे की परवाह नहीं

महिपाल के चाचा पवन कैंथोला ने बताया कि महिपाल की शादी सोमवार को मरोड़ा गांव में होनी थी. घर पर शादी की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. 20 जून को महिपाल की बात अपने परिवार के साथ हुई थी. पुलिस महिपाल की तलाश कर रही है कि लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चला है.

पौड़ी: जनपद के चोपड़ियूं गांव में सोमवार को महिपाल सिंह की शादी होनी थी लेकिन वो 20 जून से गायब चल रहा है. जिससे दोनों ही परिवार काफी परेशान हैं. परेशान परिजनों ने थाना पानीपत (हरियाणा) में महिपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है. दोनों परिवार परेशान हैं कि जब दूल्हा ही नहीं है तो शादी कैसे हो ?

परिजनों के मुताबिक पाबौ ब्लॉक के चोपड़ियूं गांव का रहने वाला महिपाल सिंह कठैत पानीपत में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और अपनी शादी का सामान लेकर 20 जून को पानीपत से गुड़गांव के लिए निकला था, लेकिन रात 9 बजे के बाद उसका नंबर बंद हो गया. जब महिपाल सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने 21 जून को थाना मतरोड़ा पानीपत में महिपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पढ़ें- विधायक ठुकराल के खिलाफ NCR दर्ज, ठुकराल बोले- जनता के हित में मुकदमे की परवाह नहीं

महिपाल के चाचा पवन कैंथोला ने बताया कि महिपाल की शादी सोमवार को मरोड़ा गांव में होनी थी. घर पर शादी की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. 20 जून को महिपाल की बात अपने परिवार के साथ हुई थी. पुलिस महिपाल की तलाश कर रही है कि लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चला है.

Intro:जनपद पौड़ी के चोपड़ियूं गांव में आज महिपाल सिंह की शादी होनी है और दूल्हा 20 जून से गायब चल रहा है । जिससे दोनों ही परिवार काफी परेशान चल रहे हैं परिवार की ओर से थाना पानीपत (हरियाणा) में दूल्हे की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज करवा ली गई है लेकिन आज होने वाले विवाह को कैसे सम्पन्न किया जाए इसको लेकर सभी लोग परेशान है।

Body:पाबौ ब्लॉक के चोपड़ियूं गांव का रहने वाला महिपाल सिंह कठैत पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है और अपनी शादी का सामान लेकर 20 जून को पानीपत से गुड़गांव के लिए निकला था और 20 की रात 9 बजे बाद उसका नंबर बंद हो गया था। परिवार वालों की ओर जब बहुत देर तक संपर्क नही हो पाया तो वह बहुत चिंतित हो गये। जब महिपाल सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने 21 जून को थाना मतरोड़ा पानीपत में महिपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी और उसकी खोज जारी है।

Conclusion:महिपाल के चाचा पवन कैंथोला ने जानकारी देते हुए बताया कि महिपाल की शादी आज उनके गांव जो चोपड़ियूं से मरोड़ा गांव में हो रही है और घर पर शादी की सभी तैयारियां कर ली गई हैं 20 जून को महिपाल की बात अपने परिवार के साथ हुई थी कि वह पानीपत से गुड़गांव के लिए निकल रहा है और 21 जून को अपने घर पर शादी के सामान के साथ पहुंच जाएगा। लेकिन 20 की रात से जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो परिवार काफी चिंतित हो गया। जब महिपाल 21 को घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने पानीपत पहुंचकर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी और अभी तक महिपाल का कुछ पता नहीं लग पाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.