पौड़ी: जनपद के चोपड़ियूं गांव में सोमवार को महिपाल सिंह की शादी होनी थी लेकिन वो 20 जून से गायब चल रहा है. जिससे दोनों ही परिवार काफी परेशान हैं. परेशान परिजनों ने थाना पानीपत (हरियाणा) में महिपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है. दोनों परिवार परेशान हैं कि जब दूल्हा ही नहीं है तो शादी कैसे हो ?
परिजनों के मुताबिक पाबौ ब्लॉक के चोपड़ियूं गांव का रहने वाला महिपाल सिंह कठैत पानीपत में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और अपनी शादी का सामान लेकर 20 जून को पानीपत से गुड़गांव के लिए निकला था, लेकिन रात 9 बजे के बाद उसका नंबर बंद हो गया. जब महिपाल सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने 21 जून को थाना मतरोड़ा पानीपत में महिपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पढ़ें- विधायक ठुकराल के खिलाफ NCR दर्ज, ठुकराल बोले- जनता के हित में मुकदमे की परवाह नहीं
महिपाल के चाचा पवन कैंथोला ने बताया कि महिपाल की शादी सोमवार को मरोड़ा गांव में होनी थी. घर पर शादी की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. 20 जून को महिपाल की बात अपने परिवार के साथ हुई थी. पुलिस महिपाल की तलाश कर रही है कि लेकिन अबतक उसका कुछ पता नहीं चला है.