पौड़ी: शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. उसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. हालत यह है कि स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं तक नदारद है.
पौड़ी जिले के जयहरीखाल ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मठाली के भवन की छत से प्लास्टर जमीन पर गिर रहा है. जो आए दिन हादसे का सबब बना हुआ है. अविभावक संघ अध्यक्ष नारायण सिंह, ग्रामीण अमित कुमार, संजय सिंह नेगी, आशीष कुमार, विकेश कुमार, जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई करने के लिए कई छात्र-छात्राएं मीलों का सफर तय करते हैं जबकि स्कूल की स्थिति बदहाल बनी हुई है. जिस कारण छात्र-छात्राएं कक्षा की जगह बरामदे में पठन-पाठन करने को मजबूर हैं.
पढ़ें-आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, एसओपी जारी, इन राज्यों के लिए होगी सख्ती
वहीं, बारिश के समय स्थिति और भयावह बन जाती है. कई बार अविभावक संघ व ग्रामीण अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं. लोगों का कहना है कि उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है जबकि पूरे ब्लॉक में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं इसी विद्यालय में पढ़ते हैं. वन मंत्री हरक सिंह रावत के ओएसडी रह चुके विनोद रावत भी इसी स्कूल में अध्यापक हैं. तब भी इस स्कूल की हालत यह जस की तस बनी हुई है.