ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के पौड़ी सेंटर पर लापरवाही का आरोप, 215 छात्रों में से सिर्फ एक का आया रिजल्ट - गढ़वाल विवि श्रीनगर समाचार

गढ़वाल विवि और विवादों का चोली दामन का साथ है. इस बार परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद हो गया है. विवि ने सिर्फ एक छात्र का रिजल्ट घोषित कर बाकी छात्रों को नाराज कर दिया. मामला विवि के बीजीआर कैंपस पौड़ी का है.

srinagar news
श्रीनगर समाचार
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:01 AM IST

श्रीनगर: गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर में छात्रों की तालाबंदी व धरना समाप्त हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि गढ़वाल विवि प्रशासन के एक और कारनामे से छात्रों में आक्रोश है. विवि प्रशासन श्रीनगर ने बीजीआर परिसर पौड़ी में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया. जिसमें 215 छात्र- छात्राओं में से सिर्फ एक छात्र का ही परिणाम घोषित किया है. इससे छात्रों में आक्रोश है. वहीं विवि का कहना है कि विवि बीजीआर कैम्पस पौड़ी का बीएससी सेकेंड सेमस्टर का रिजल्ट घोषित कर देगा.

बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार ने बताया कि बीएससी द्वितीय सेमेस्टर में 215 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं. जबकि परीक्षा परिणाम सिर्फ एक छात्र का निकाला गया है. ये अन्य छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है. छात्रों ने कहा कि चार माह बीत जाने के बाद भी छात्रों का परिणाम ना आना विवि की लापरवाही को दर्शाता है. छात्रों ने कहा कि परिसर में बीएससी के साथ-साथ एमएससी, बीकॉम व एमए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी लटका हुआ है. जिससे छात्रो में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव परिणाम पर छात्रों ने जताई धांधली की आशंका, दी धमकी

वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविन्द कुमार ने कहा कि जिस एक छात्र का परिणाम विशेष परिस्थितियों के द्वारा जारी किया गया है, बीजीआर परिसर द्वारा अभी तक पूरे अंक समय पर नहीं भेजे गए. जिसके चलते परिणाम जारी करने में लेट हुआ है. बीएससी के परिणाम जल्द घोषित कर दिये जायेंगे.

छात्रसंघ चुनाव परिणाम से समय भी दिखा था रोष: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के बिड़ला परिसर के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों का कहना था कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन (Violation of Lyngdoh recommendations in elections) हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रीवांस सेल जल्द से छात्रसंघ चुनाव की रिपोर्ट छात्रों को नहीं देती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होंगे. छात्रसंघ चुनाव-2022 के प्रत्याशियों ने गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कार्यालय पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. बहरहाल ये विवाद किसी तरह शांत हुआ था.

श्रीनगर: गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर में छात्रों की तालाबंदी व धरना समाप्त हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि गढ़वाल विवि प्रशासन के एक और कारनामे से छात्रों में आक्रोश है. विवि प्रशासन श्रीनगर ने बीजीआर परिसर पौड़ी में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया. जिसमें 215 छात्र- छात्राओं में से सिर्फ एक छात्र का ही परिणाम घोषित किया है. इससे छात्रों में आक्रोश है. वहीं विवि का कहना है कि विवि बीजीआर कैम्पस पौड़ी का बीएससी सेकेंड सेमस्टर का रिजल्ट घोषित कर देगा.

बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार ने बताया कि बीएससी द्वितीय सेमेस्टर में 215 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं. जबकि परीक्षा परिणाम सिर्फ एक छात्र का निकाला गया है. ये अन्य छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है. छात्रों ने कहा कि चार माह बीत जाने के बाद भी छात्रों का परिणाम ना आना विवि की लापरवाही को दर्शाता है. छात्रों ने कहा कि परिसर में बीएससी के साथ-साथ एमएससी, बीकॉम व एमए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी लटका हुआ है. जिससे छात्रो में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव परिणाम पर छात्रों ने जताई धांधली की आशंका, दी धमकी

वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविन्द कुमार ने कहा कि जिस एक छात्र का परिणाम विशेष परिस्थितियों के द्वारा जारी किया गया है, बीजीआर परिसर द्वारा अभी तक पूरे अंक समय पर नहीं भेजे गए. जिसके चलते परिणाम जारी करने में लेट हुआ है. बीएससी के परिणाम जल्द घोषित कर दिये जायेंगे.

छात्रसंघ चुनाव परिणाम से समय भी दिखा था रोष: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के बिड़ला परिसर के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों का कहना था कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन (Violation of Lyngdoh recommendations in elections) हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रीवांस सेल जल्द से छात्रसंघ चुनाव की रिपोर्ट छात्रों को नहीं देती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होंगे. छात्रसंघ चुनाव-2022 के प्रत्याशियों ने गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कार्यालय पहुंचकर छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. बहरहाल ये विवाद किसी तरह शांत हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.