पौड़ी : उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाने और शुल्क बढ़ाने को लेकर पौड़ी परिसर के छात्रों ने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने अधिकारों के हनन को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि उन्हें समय-समय पर अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलित होना पड़ता है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के रीचेक के लिए समय सीमा सीमित कर दी है. साथ ही उसका शुल्क भी बढ़ा दिया गया है. जिसके कारण छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्र अंकित सुन्द्रियाल ने कहा कि पहले उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाने के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. अब परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर ही रीचेक की प्रक्रिया की जाएगी. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं.
छात्रों ने कहा कहा कि पहले उत्तर पुस्तिकाओं के रीचेक के लिए 10 रुपये का शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब विश्वविद्यालय की ओर से इसका शुल्क बढ़ाकर 600 कर दिया गया है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय अगर जल्द से जल्द अपने इन फैसलों को नहीं बदलता है छात्रों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
एक और छात्र नेता दीपक नौटियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्र राजनीति को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पौड़ी परिसर से बहुत से छात्र आज राजनीति के मुकाम पर हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र राजनीति को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. जिसमें प्रशासन कभी सफल नहीं हो पाएगा.