पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय पौड़ी परिसर के कर्मचारियों ने एक प्रोफेसर पर बदतमीजी का आरोप लगाया. कर्मचारियों का कहना है कि शिक्षक ने उत्तर पुस्तिका जांच के बिल फाड़ दिए. इसी से कर्मचारी गुस्से में हैं.
ये भी पढ़ें: स्कूलों के विलयीकरण मामले में हाईकोर्ट सख्त, डीएम से दो दिन के अंदर मांगा जवाब
कर्मचारी कह रहे हैं कि शिक्षक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. नहीं तो वो अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. उधर पौड़ी के परिसर निदेशक का कहना है कि दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. जिस शिक्षक पर आरोप लगा है उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है.