श्रीनगर: जहां कोरोना से बचाव को लेकर सरकार इलाकों को सैनिटाइज करा रही है वहीं, दूसरी ओर श्रीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड के बाहर खुले में कचरे को जलाया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार कचरा डिस्पोज करने वाली मशीन खराब हो गई है. मशीन ठीक करने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया है. वार्ड का कचरा आटोक्लेव किया जाता है.
पढ़ें: गाड़ी ओवरटेक करने पर स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक के साथ अभद्रता, मामला दर्ज
कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि वार्ड में प्रयुक्त सामग्री का आटोक्लेव के पश्चात ही निस्तारण किया जाता है. डिस्पोजल मशीन में कुछ खराबी आ गई थी. जिसकी मरम्मत की करवाई जा रही है.