कोटद्वार: पौड़ी जनपद में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. विकासखंड पोखड़ा व पाबौ के दो व्यक्ति 27 मई को दिल्ली से लौटे थे, जिन्हें ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन केयर सेंटर में 10 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया था. समय सीमा पूरा होने के बाद 6 जून को होम क्वारंटाइन किया गया था, जिनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब दोनों मरीजों और उनके परिवार को संस्थागत क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रहा है.
इसके साथ ही थैलीसैंण विकासखंड में भी दो व्यक्ति 28 मई को महाराष्ट्र से लौटे थे, जिन्हें चीला में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. अब इनकी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद परमार्थ निकेतन कोविड-19 केयर सेंटर ऋषिकेश में भर्ती किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड: कोरोना काल में नियमों की धज्जियां उड़ाने पर इतने लोगों पर हुई कार्रवाई
वहीं, पूरे मामले पर एसीएमओ डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, इनमें से दो मरीजों को होम क्वारंटाइन में और दो मरीजों को परमार्थ निकेतन कोविड-19 केयर सेंटर ऋषिकेश भर्ती किया गया है.