ETV Bharat / state

कोटद्वार की चार सस्ता गल्ला दुकानें निलंबित, 13 दुकानों की जमानत जब्त - फेयर प्राइस शॉप

पौड़ी जिले में 4 एफपीएस (उचित मूल्य वाली दुकान) के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अनियमितता के कारण 4 एफपीएस का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. 13 दुकानों की जमानत जब्त कर दी गई है.

Four fair price shops
पौड़ी राशन दुकान समाचार
author img

By

Published : May 17, 2022, 11:11 AM IST

पौड़ी: खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कोटद्वार डिपो से संबद्ध 4 एफपीएस (फेयर प्राइस शॉप) के लापरवाई व अनियमितताओं के चलते लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं. साथ ही अनियमितताओं के चलते 13 दुकानों की जमानत भी जब्त कर दी है. ये सभी मामले कोटद्वार डिपो से संबंधित हैं.

पौड़ी के खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कोटद्वार डिपो से संबद्ध 4 एफपीएस (फेयर प्राइस शॉप) की लापरवाई व अनियमितताओं के चलते दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं. साथ ही अनियमितताओं के चलते 13 दुकानों की जमानत भी जब्त कर दी है. ये सभी मामले कोटद्वार डिपो से संबंधित हैं. डिपो से सम्बद्ध ये 4 एफपीएस ऐसे थे जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किये हैं तथा उनके द्वारा अपने कोटे के राशन का ऑफलाइन ही वितरण किया गया. यही नहीं विभागीय बैठकों से कन्नी काटने तथा एफपीएस के कार्यों में उदासीनता बरतने को लेकर उन पर यह कार्रवाई की गई है. विभाग ने इनसे सम्बद्ध राशनकार्डों को अन्य नजदीकी एफपीएस से सम्बद्ध कर दिया है.
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित होने वाले फ्री राशन को शत प्रतिशत बॉयोमेट्रिक फिंगरप्रिंट से ही कार्ड धारकों को वितरण किये जाने के निर्देश हैं. किंतु कुछ ग्रेन डीलरों के द्वारा जानबूझकर कार्ड धारकों को फिंगरप्रिंट के माध्यम से राशन का वितरण न किये जाने संबंधी लापरवाही बरती जा रही है.

यही नहीं विभाग द्वारा एफपीएस की समस्याओं के समाधान को लेकर कई बार बैठकें भी रखी गई. लेकिन ग्रेन डीलर बैठकों से कन्नी काट रहे हैं. वे ऑफलाइन ही राशन का वितरण कर रहे हैं. जबकि शासन द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है. खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कहा कि ऐसी लापरवाई बरतने वाले 13 अन्य एफपीएस की सम्पूर्ण जमानत की धनराशि शासन के पक्ष में जब्त करते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गये हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: 10 दिन के अंदर मंदिर समिति को हैंडओवर होगा धारी देवी मंदिर

जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि जनपद में कुल 881 एफपीएस हैं. इनमें से 147 एफपीएस अभी भी नॉन एक्टिव हैं. इनके द्वारा अभी तक एक भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किये गए हैं.

पौड़ी: खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कोटद्वार डिपो से संबद्ध 4 एफपीएस (फेयर प्राइस शॉप) के लापरवाई व अनियमितताओं के चलते लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं. साथ ही अनियमितताओं के चलते 13 दुकानों की जमानत भी जब्त कर दी है. ये सभी मामले कोटद्वार डिपो से संबंधित हैं.

पौड़ी के खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कोटद्वार डिपो से संबद्ध 4 एफपीएस (फेयर प्राइस शॉप) की लापरवाई व अनियमितताओं के चलते दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिये हैं. साथ ही अनियमितताओं के चलते 13 दुकानों की जमानत भी जब्त कर दी है. ये सभी मामले कोटद्वार डिपो से संबंधित हैं. डिपो से सम्बद्ध ये 4 एफपीएस ऐसे थे जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किये हैं तथा उनके द्वारा अपने कोटे के राशन का ऑफलाइन ही वितरण किया गया. यही नहीं विभागीय बैठकों से कन्नी काटने तथा एफपीएस के कार्यों में उदासीनता बरतने को लेकर उन पर यह कार्रवाई की गई है. विभाग ने इनसे सम्बद्ध राशनकार्डों को अन्य नजदीकी एफपीएस से सम्बद्ध कर दिया है.
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित होने वाले फ्री राशन को शत प्रतिशत बॉयोमेट्रिक फिंगरप्रिंट से ही कार्ड धारकों को वितरण किये जाने के निर्देश हैं. किंतु कुछ ग्रेन डीलरों के द्वारा जानबूझकर कार्ड धारकों को फिंगरप्रिंट के माध्यम से राशन का वितरण न किये जाने संबंधी लापरवाही बरती जा रही है.

यही नहीं विभाग द्वारा एफपीएस की समस्याओं के समाधान को लेकर कई बार बैठकें भी रखी गई. लेकिन ग्रेन डीलर बैठकों से कन्नी काट रहे हैं. वे ऑफलाइन ही राशन का वितरण कर रहे हैं. जबकि शासन द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है. खाद्य पूर्ति अधिकारी ने कहा कि ऐसी लापरवाई बरतने वाले 13 अन्य एफपीएस की सम्पूर्ण जमानत की धनराशि शासन के पक्ष में जब्त करते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गये हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: 10 दिन के अंदर मंदिर समिति को हैंडओवर होगा धारी देवी मंदिर

जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि जनपद में कुल 881 एफपीएस हैं. इनमें से 147 एफपीएस अभी भी नॉन एक्टिव हैं. इनके द्वारा अभी तक एक भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.