पौड़ी: पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में गढ़वाल सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में समय सीमा और गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया. यदि उसके बाद भी कार्य में लापरवाही पाई जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट किया जाए.
गौर हो कि आयोजन बैठक में जनपद पौड़ी में किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई. बैठक में ब्लॉक प्रमुखों की ओर से सड़कों की गुणवत्ता सही न होने की शिकायत की गई. जिस पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की ओर से बताया गया है कि जनपद में जो निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए. सड़कों के निर्माण को लेकर जो देरी हो रही है, वह सही नहीं है.
पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे मलबा गिरने से पागल नाले के समीप बाधित, NHIDCL ने खोला मार्ग
साथ ही पीएमजीएसवाई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है उसमें गुणवत्ता और समय दोनों का ध्यान रखा जाए. यदि ठेकेदार की ओर से दोनों ही चीजों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो उसे नोटिस देते हुए ब्लैक लिस्ट किया जाए.