कोटद्वार: 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (2022 Uttarakhand Assembly Elections) को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने यमकेश्वर विधानसभा (Yamkeshwar Assembly) के डाडामंडी स्थित गेंदा मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान हरदा ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर गैस सिलेंडर पर ₹200 सब्सिडी (subsidy on gas cylinder) देने, बरोजगारी को कम करने, बेटियों के स्मार्टफोन देने का वादा किया.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कांग्रेस के सत्ता में आने पर गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी दी जाएगी. क्योंकि उत्तराखंड बहुत ही छोटा राज्य है, इसलिए इससे अधिक सब्सिडी देना असंभव है. पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद बेरोजगारी को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. बेरोजगार बेटा और बेटी को रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: मंत्री गणेश जोशी पर भड़कीं शहीद की पत्नी, बोलीं- जब हुआ था अत्याचार, तब कहां थी सरकार?
उन्होंने कहा जिन बहु-बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनना था. उन्हें वर्तमान सरकार घस्यारी का दर्जा दे रही है. आने वाले 2022 चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत (absolute majority for congress) मिलने के बाद उन बेटियों के हाथ में स्मार्टफोन रहेगा. जिससे कि वह अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगी. उनका डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकार बनने का सपना कांग्रेसी सरकार पूरी करेगी. 2022 में अगर आपका आशीर्वाद मिला तो प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने कहा कांग्रेस का उम्मीदवार (Congress candidate) वहीं होगा, जिसे प्रदेश कार्यकारिणी निर्धारित करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कई लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे लोगों को कार्यकर्ताओं को इस बार आइना दिखाना होगा. यमकेश्वर विधानसभा में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस उम्मीदवार को विजय बनाना होगा. जो पिछले 20 सालों का बनवास यमकेश्वर विधानसभा में कांग्रेस को देखना पड़ा है, उसे इस बार समाप्त करना होगा. मुझे जनता का उत्साह देख कर लगता है कि इस बार यमकेश्वर विधानसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी ही जीत हासिल करेगा.
पढ़ें: BJP के चुनाव प्रचार में जुटीं सीएम धामी की पत्नी, 'युवा सरकार, 60 के पार' का दिया नारा
बता दें कि यमकेश्वर विधानसभा से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने पूर्व विधायक शेलेन्द्र सिंह रावत (Former MLA Shailendra Singh Rawat) के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील की. यह कार्यक्रम पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत द्वारा निर्धारित किया गया था. जिसमें गणेश गोदियाल और हरीश रावत ने शिरकत की.