श्रीनगर: पौड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार गुलदार को देखे जाने की सूचनाएं वन विभाग को मिल रही है. पिछले दिनों ही पौड़ी से सटे टेका मार्ग पर तीन गुलदारों के मार्ग में चहलकदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिससे लोग खौफ के साए में थे. लेकिन राहत की खबर यह है कि एक गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरे में कैद हुआ है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
गौर हो कि पौड़ी जनपद में गुलदार की धमक से लोगों में डर का माहौल है. गुलदार आए दिन आबादी वाले क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं. जिसके लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. वहीं पौड़ी से सटे बहेड़ाखाल में गुलदार की धमक के बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया. जिसमें देर रात एक गुलदार कैद हो गया. गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जैसे ही लोग पिंजरे में कैद गुलदार को देखने आगे बढ़े तो गुलदार दहाड़ने लगा. जिसके बाद लोगों ने पैर पीछे खींच लिए.
पढ़ें-उत्तराखंड: पौड़ी में एक साथ तीन गुलदारों ने सड़क पर डाला डेरा, लोगों की थमी सांसें, देखें वीडियो
वन रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि बहेड़ाखाल में लगातार गुलदार द्वारा मवेशियों को अपना निशाना बनाया जा रहा था. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की दी गई थी. उन्होंने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में एक पिंजरा वन विभाग द्वारा लगाया गया. बीती रात गुलदार उस पिंजरे में कैद हो गया. उन्होंने बताया कि गुलदार को देखने में तंदुरुस्त नजर आ रहा है और गुलदार की उम्र 6 वर्ष आसपास लग रही है. उन्होंने बताया कि गुलदार को पिंजरे में पकड़ कर नागदेव रेंज लाया गया है. जहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.