ETV Bharat / state

पौड़ी में हुई हिन्दू महापंचायत, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग - श्रीनगर ताजा समाचार टुडे

पौड़ी में शंकराचार्य परिषद काली सेना व अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद ने हिन्दू महापंचायत का आयोजन किया. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया.

Hindu Mahapanchayat
पौड़ी में हुई पहली हिन्दू महापंचायत
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 7:13 PM IST

श्रीनगर: जनपद‌ पौड़ी गढ़वाल में शंकराचार्य परिषद काली सेना (shankaracharya parishad kali sena) एवं अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद (international youth council) द्वारा विशाल वेडिंग प्वाइंट में हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने कलश यात्रा और बच्चों ने पद यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज (Shambhavi Peethadheeshwar Swami Anand Swaroop Maharaj) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया.

पौड़ी में हुई हिन्दू महापंचायत.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस बोली- बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम, 18 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान

कार्यक्रम में स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने हिंदुत्व के ऊपर व्याख्यान (lecture on hindutva) दिया. वहीं, स्वामी आनंद स्वरूप ने लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए. इस दौरान उन्होंने मदन मोहन मालवीय द्वारा जारी 1915 एक्ट को प्रदेश में लागू करने, फ्री हिंदू मंदिर, गुरुकुल का स्वरूप एवं भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने पर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही स्थानीय लोगों से हिमालयी क्षेत्र को बाहरी लोगों से बचाने की अपील की.

श्रीनगर: जनपद‌ पौड़ी गढ़वाल में शंकराचार्य परिषद काली सेना (shankaracharya parishad kali sena) एवं अंतरराष्ट्रीय युवा परिषद (international youth council) द्वारा विशाल वेडिंग प्वाइंट में हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने कलश यात्रा और बच्चों ने पद यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज (Shambhavi Peethadheeshwar Swami Anand Swaroop Maharaj) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया.

पौड़ी में हुई हिन्दू महापंचायत.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस बोली- बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम, 18 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान

कार्यक्रम में स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने हिंदुत्व के ऊपर व्याख्यान (lecture on hindutva) दिया. वहीं, स्वामी आनंद स्वरूप ने लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए. इस दौरान उन्होंने मदन मोहन मालवीय द्वारा जारी 1915 एक्ट को प्रदेश में लागू करने, फ्री हिंदू मंदिर, गुरुकुल का स्वरूप एवं भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने पर अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही स्थानीय लोगों से हिमालयी क्षेत्र को बाहरी लोगों से बचाने की अपील की.

Last Updated : Dec 12, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.