ETV Bharat / state

श्रीनगर के जंगलों में भीषण आग, लोगों के लिए मुसीबत बना धुआं - fire in forest of srinagar

श्रीनगर के श्रीकोट, गगानाली, धसियामहादेव, खडाह, रेवड़ी, सापला, क्वीसु, जलेथा क्षेत्र के जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं.

जंगलों में आग
author img

By

Published : May 25, 2019, 1:58 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के जंगलों में आग लगने का घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन लगातार किसी न किसी जंगल में आग लग रही है. ताजा मामला श्रीनगर के जंगलों का है. चौबटाखाल, श्रीकोट सहित कई जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं. जिसके चलते इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है. साथ ही स्थानीय लोग और जंगली जानवरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि श्रीनगर के श्रीकोट, गगानाली, धसियामहादेव, खडाह, रेवड़ी, सापला, क्वीसु, जलेथा क्षेत्र के जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं. कीर्तिनगर ब्लॉक में भी यही हाल है. जंगलों में लग रही आग के कारण गर्मी बढ़ रही है. साथ ही जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. जिसके चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ सकता है.

जंगल में आग.

पढ़ें: पहाड़ की जनता को मोदी सरकार से हैं खास उम्मीदें, क्या अब रुकेगा पलायन?

वहीं, जंगलों में लगी आग से उठ रहे धुएं के कारण वातावरण भी दूषित हो रहा है. जिसके चलते आसपास के लोगों को बीमारी का खतरा बढ़ गया है. साथ ही जंगलों में लग रही आग के कारण लाखों की संपदा भी जलकर खाक हो रही है.

श्रीनगर: प्रदेश के जंगलों में आग लगने का घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन लगातार किसी न किसी जंगल में आग लग रही है. ताजा मामला श्रीनगर के जंगलों का है. चौबटाखाल, श्रीकोट सहित कई जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं. जिसके चलते इलाके में धुएं का गुबार फैल गया है. साथ ही स्थानीय लोग और जंगली जानवरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि श्रीनगर के श्रीकोट, गगानाली, धसियामहादेव, खडाह, रेवड़ी, सापला, क्वीसु, जलेथा क्षेत्र के जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं. कीर्तिनगर ब्लॉक में भी यही हाल है. जंगलों में लग रही आग के कारण गर्मी बढ़ रही है. साथ ही जंगली जानवर भी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं. जिसके चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ सकता है.

जंगल में आग.

पढ़ें: पहाड़ की जनता को मोदी सरकार से हैं खास उम्मीदें, क्या अब रुकेगा पलायन?

वहीं, जंगलों में लगी आग से उठ रहे धुएं के कारण वातावरण भी दूषित हो रहा है. जिसके चलते आसपास के लोगों को बीमारी का खतरा बढ़ गया है. साथ ही जंगलों में लग रही आग के कारण लाखों की संपदा भी जलकर खाक हो रही है.

Intro:nullBody:STORY IDEA- AAG- Srinagar Garhwal(Uttarakhand)- 25 March

स्टोरी नाम - AAG

Mohan Kumar
Mob- 9634275063

Ankar visual - श्रीनगर से पौड़ी, चैबट्ाखाल से श्रीनगर के बीच जगह-जगह जंगल सुलग रहे है। श्रीकोट गगानाली, धसियामहादेव, खडाह रेवड़ी सापला, क्वीसु जलेथा क्षेत्रो के जंगल आग की भेट चढ़ चुके है। किर्तीनगर ब्लाक मंे भी कमावेस यही हालत है। जंगलो से निकल रहे धुए और आग से वातावरण मे उमस बढ़ गई है इसके साथ-साथ जंगलो की बेसकिमती जड़ी बुटीयांे सहित जंगली जानवरो के प्राणो को भी सकट पैदा हो गया है जंलगी जानवर इसके कारण शहरी क्षेत्रो को रूख कर रहे है।



Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.