कोटद्वार: जल संस्थान के फील्ड कर्मचारियों को दीपावली पर भी विभागीय बोनस (Departmental Bonus of Diwali) नहीं मिला. जिसके कारण फील्ड कर्मचारियों की दीवाली फीकी रही. जिसके बाद जल संस्थान के नाराज कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर जल संस्थान अधिशासी अभियंता के कार्यालय में डेरा डालकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Field workers started strike) शुरू कर दी है. कोटद्वार जल संस्थान अधीनस्थ सभी फील्ड कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कोटद्वार नगर क्षेत्र में पेयजल पानी की बहाली न होने से जनता में त्राहिमाम मच गया है.
जल संस्थान फील्ड कर्मचारियों संगठन के मंडल महामंत्री सुदीप रावत ने बताया कि अधिशासी अभियंता की हिटलरशाही के चलते फील्ड कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. जंल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दीपावली बोनस व वर्दी के लिए शासन द्वारा 3.50 लाख व 2.50 लाख रुपए कोटद्वार शाखा मिला. अधिशासी अभियंता दीपावली में अपना कमीशन लेकर त्योहार अपने घर परिवार के साथ त्योहार मनाया.
पढ़ें- जब राज्य में तनख्वाह देने को नहीं हैं पैसे तो फिर फिल्म सिटी कैसे बन सकती है- हेमंत पांडे
वहीं, कर्मचारियों ने भी अधिशासी अभियंता पर शोषण का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने कहा कि त्योहारी बोनस के साथ ही कर्मचारियों को नई वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता भी अभी तक नहीं मिला है. कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करते हुए कार्यालय में प्रदर्शन किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज इगास पर्व की धूम, सीएम धामी ने दी बधाई, सेल्फी भेजें और जीतें इनाम
इस मामले में अधिशासी अभियंता का कहना है कि कर्मचारियों को जल्द बोनस दिया जाएगा. धरना दे रहे संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि जबसे अधिशासी अभियंता संतोष कुमार उपाध्याय आये हैं, तभी से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. चार वर्ष से कुछ कर्मचारियों को वर्दी नहीं मिली है. अनुबंधित कर्मचारियों को 16 माह से बोनस भी नहीं दिया है. वह सभी कर्मचारी 1000 रुपये प्रतिमाह में अपने घर का जीवनयापन कर रहे हैं.