श्रीनगर: किसानों के लिए अप्रैल का महीना गेहूं फसल की कटाई का होता है. लेकिन, कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन लागू है. इसके चलते उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में किसान अपनी गेहूं की फसल नहीं काट पा रहे थे. ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों के लिए लॉकडाउन में फसल काटने की अनुमति मिल गई है.
बता दें कि, पर्वतीय क्षेत्रों के किसान अपने खाने भर के लिए ही फसल उगा पाते हैं. किसानों का परिवार पूरे साल इसी अनाज के भरोसे रहता है. ऐसे में लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल काटने में जुटे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के किसान गेहूं की फसल काटने के साथ ही अनाज घरोंं में सुरक्षित रख रहे हैं.
पढ़ें-लॉकडाउन की मार: रोडवेज और रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान
किसान खेतों में कार्य करते समय कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं.