श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शिक्षणोत्तर कर्मचारी परिषद ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कुलसचिव से मुलाकात की. वहीं, कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी पदोन्नति लंबित है. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की.
गढ़वाल विवि के कर्मियों ने अपनी समस्याओं के निदान के लिए गढ़वाल विवि के कुसचिव से मुलाकात की. कर्मियों का कहना है कि पिछले 10 सालों से कर्मियों की पदोन्नति नहीं की गई है. कर्मियों ने आरोप लगाया कि विवि किसी न किसी बहाने से कर्मियों की पदोन्नति नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि विवि में भी मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जानी चाहिए.
पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर प्रदेश में खुलेंगे 190 इंग्लिश मीडियम स्कूल
वहींं, इस पूरे मामले में कुलसचिव एनएस पंवार ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि विवि कर्मियों की समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा. कुलसचिव को इस संबंध में कर्मचारी परिषद ने ज्ञापन भी सौंप. इस दौरान शिक्षणोत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी,महासचिव रवींद्र सिलवाल, उपाध्यक्ष पुष्कर चौहान आदि लोग शामिल थे.