ETV Bharat / state

गांव में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, विद्युत पोल को किया क्षतिग्रस्त - लैंसडौन वन प्रभाग

क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. दुगड्डा ब्लॉक के सिमल्ला तल्ला गांव में हाथियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया और एक विद्युत पोल को भी उखाड़ दिया. ऐसे में इस क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के कारण गांव में करंट फैलने की संभावना बनी हुई है.

etv bharat
हाथीयों द्नारा खेतों में उत्पात दौरान एक विद्युत पोल को जमीन पर लटका दिया
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 4:29 PM IST

कोटद्वार: दो दिन पहले लैंसडाउन वन प्रभाग के जंगलों से निकले हाथियों ने दुगड्डा ब्लॉक के सिमल्ला तल्ला गांव में जमकर उत्पात मचाया था. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके का रुख कर रहे हैं. जिसके बाद वो खेतों पहुंचकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. देररात हाथियों के झुंड ने गांव में एक विद्युत पोल को भी उखाड़ दिया. वहीं, अब भी इस पोल में करंट दौड़ रहा है. जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

स्थानीय निवासी रामपाल सिंह रावत ने बताया कि इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. विभागीय लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों ने विद्युत पोल को बल्ली के सहारे खड़ा कर दिया. वहीं, विभागीय कर्मचारियों के गांव में न पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

यह भी पढ़े : अपनी शत्रुतापूर्ण हरकत से उत्तर कोरिया सबकुछ गंवा सकता है : ट्रंप

वहीं, वन प्रभाग के रेंजर बृज बिहारी शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेस्ट गार्ड को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. जिसके आधार पर ग्रामीणों को विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा.

कोटद्वार: दो दिन पहले लैंसडाउन वन प्रभाग के जंगलों से निकले हाथियों ने दुगड्डा ब्लॉक के सिमल्ला तल्ला गांव में जमकर उत्पात मचाया था. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके का रुख कर रहे हैं. जिसके बाद वो खेतों पहुंचकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. देररात हाथियों के झुंड ने गांव में एक विद्युत पोल को भी उखाड़ दिया. वहीं, अब भी इस पोल में करंट दौड़ रहा है. जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

स्थानीय निवासी रामपाल सिंह रावत ने बताया कि इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. विभागीय लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों ने विद्युत पोल को बल्ली के सहारे खड़ा कर दिया. वहीं, विभागीय कर्मचारियों के गांव में न पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

यह भी पढ़े : अपनी शत्रुतापूर्ण हरकत से उत्तर कोरिया सबकुछ गंवा सकता है : ट्रंप

वहीं, वन प्रभाग के रेंजर बृज बिहारी शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेस्ट गार्ड को मौके पर भेजकर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. जिसके आधार पर ग्रामीणों को विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा.

Intro:summary दुगड्डा ब्लॉक के सिमल्ला ताल्ला गांव में 8 दिसंबर देर रात को हाथी ने खेतों में जमकर मचाया उत्पात, उस दौरान हाथी ने एक विद्युत पोल को जमीन पर लटका दिया, 2 दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग और विद्युत विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंची, जिस कारण ग्रामीणों में भारी रोष।


intro kotdwar दुगड्डा ब्लॉक के सिमल्ला तल्ला गांव में वन विभाग और विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला देखने को मिला, 2 दिन पूर्व में लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से निकले हुए हाथियों ने गांव में जाकर जम कर उत्पात मचाया, स्थानीय निवासी रामपाल सिंह रावत ने बताया कि इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों के केले के पेड़ और खेतों में उगी फसल को नष्ट किया, तो वहीं हाथी ने उत्पात मचाते हुए एक विद्युत लाइन के पोल को उखाड़ दिया, जिस कारण गांव में करंट फैलने की संभावना बनी हुई है लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिस कारण ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से खंबे को बल्ली के सहारे खड़ा किया और विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया।


Body:वीओ1- लैंसडौन वन प्रभाग के रेंजर बृज बिहारी शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर फॉरेस्ट गार्ड को मौके पर भेज दिया गया है, ग्रामीणों की फसल के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है नियम अनुसार ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.