ETV Bharat / state

SDRF ने धनौल्टी रोड पर 8 लोगों को बचाया, कीर्तिनगर में बुजुर्ग का शव मलबे से निकाला - धनोल्टी रोड पर फंसे 8 लोगों का हुआ रेस्क्यू

20 अगस्त को आई आपदा में कीर्तिनगर ब्लॉक के गोदी कोठार गांव में भारी तबाही मचाया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई थी. आखिरकार तीन दिन बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को मलबे से बाहर निकाला. वहीं, धनौल्टी रोड पर फंसे 8 लोगों का एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया.

SDRF ने धनौल्टी रोड पर 8 लोगों को बचाया
SDRF ने धनौल्टी रोड पर 8 लोगों को बचाया
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:57 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक में आपदा प्रभावित गोदी कोठार गांव (disaster affected godi kothar village) में एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई थी. आखिरकार तीन दिन बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को मलबे (SDRF team rescue dead body from debris) से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बचनी देवी (67) बीते 20 अगस्त की रात को कोठार गांव में आई दैवीय आपदा (Divine disaster in Kothar village) में मलबे के नीचे दब गई थी. तीन दिन चले सर्च ऑपरेशन में आज एसडीआरएफ टीम को बचनी देवी का शव मलबे के नीचे मिला.

इसके साथ ही इसी कोठार गांव के तीन परिवारों को जिला प्रशासन ने फौरी तौर पर आर्थिक मदद दी है. तीनों परिवारों का घर आपदा की भेंट चढ़ चुका है. इसके साथ ही डागर क्षेत्र ओर बढियारगढ़ इलाकों में कई हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि आपदा की भेंट चढ़ चुकी. इसके अलावा आधा दर्जन गांवों में तीन दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाया है.

बुजुर्ग का शव मलबे से मिला

ग्वाड़ गांव से भी महिला का शव बरामद: टिहरी के ग्वाड़ गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के पांच लोगों में से एक महिला का शव मिला है. महिला की पहचान 60 वर्षीय मगनी देवी के रूप में हुई है. बाकी लापता चार लोगों की तलाश जारी है. यही नहीं, देहरादून के रायपुर थानो-मार्ग पर सोडा सरोली पुल के नीचे से एसडीआरएफ ने शव का एक हाथ भी बरामद किया है. इस पुल के नीचे से बह रही नदी सरखेत और ग्वाड़ से होते हुए आती है, ऐसे में संभावना है कि ये अंग भी मलबे में दबे लोगों में से किसी का हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू

वहीं, 20 अगस्त को हुई तेज बारिश के कारण जगह जगह बिजली के पोल उखड़ने से दूर दराज के गांवों में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है. स्थानीय विधायक विनोद कंडारी (MLA Vinod Kandari) ने भी कीर्तिनगर ब्लॉक के आपदाग्रस्त इलाकों का भ्रमण (disaster affected areas of Kirtinagar block) कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, पिछले कई वर्षों से इस इलाके में दैवीय आपदाएं आती रहती हैं, लेकिन 20 अगस्त जैसी बारिश उन्होंने अपने जीवन काल में पहली बार देखी. बारिश के कारण उनकी कृषि भूमि पूरी तरह से तबाह हो गई है. उनके सामने आजीविका का भी संकट खड़ा हो चुका है. ग्रामीणों को सरकार जल्द से जल्द आर्थिक मदद पहुंचाये.

  • आज धौलागिरी-धनौल्टी मार्ग पर स्थित पेरू रिसॉर्ट में कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना पर #UttarakhandPolice SDRF टीम द्वारा दिल्ली व ग्रेटर नोएडा से आये 08 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर देहरादून पहुंचाया गया। @uksdrf#UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/LCCzqlk1MH

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड में पिछले दिनों आई आपदा में कई गांव तहस नहस हो गए हैं. वहीं कई घर पानी की तेज बहाव में बह गए. कई लोगों की मौत हो गई तो कई लोग लापता हो गए. एसडीआरएफ ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली कि धौलागिरी धनौल्टी रोड पर 8 लोग फंसे हुए हैं. जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया और उन्हें देहरादून लाया गया.

श्रीनगर: पौड़ी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक में आपदा प्रभावित गोदी कोठार गांव (disaster affected godi kothar village) में एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई थी. आखिरकार तीन दिन बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को मलबे (SDRF team rescue dead body from debris) से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बचनी देवी (67) बीते 20 अगस्त की रात को कोठार गांव में आई दैवीय आपदा (Divine disaster in Kothar village) में मलबे के नीचे दब गई थी. तीन दिन चले सर्च ऑपरेशन में आज एसडीआरएफ टीम को बचनी देवी का शव मलबे के नीचे मिला.

इसके साथ ही इसी कोठार गांव के तीन परिवारों को जिला प्रशासन ने फौरी तौर पर आर्थिक मदद दी है. तीनों परिवारों का घर आपदा की भेंट चढ़ चुका है. इसके साथ ही डागर क्षेत्र ओर बढियारगढ़ इलाकों में कई हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि आपदा की भेंट चढ़ चुकी. इसके अलावा आधा दर्जन गांवों में तीन दिन बाद भी पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू नहीं हो पाया है.

बुजुर्ग का शव मलबे से मिला

ग्वाड़ गांव से भी महिला का शव बरामद: टिहरी के ग्वाड़ गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के पांच लोगों में से एक महिला का शव मिला है. महिला की पहचान 60 वर्षीय मगनी देवी के रूप में हुई है. बाकी लापता चार लोगों की तलाश जारी है. यही नहीं, देहरादून के रायपुर थानो-मार्ग पर सोडा सरोली पुल के नीचे से एसडीआरएफ ने शव का एक हाथ भी बरामद किया है. इस पुल के नीचे से बह रही नदी सरखेत और ग्वाड़ से होते हुए आती है, ऐसे में संभावना है कि ये अंग भी मलबे में दबे लोगों में से किसी का हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू

वहीं, 20 अगस्त को हुई तेज बारिश के कारण जगह जगह बिजली के पोल उखड़ने से दूर दराज के गांवों में विद्युत आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है. स्थानीय विधायक विनोद कंडारी (MLA Vinod Kandari) ने भी कीर्तिनगर ब्लॉक के आपदाग्रस्त इलाकों का भ्रमण (disaster affected areas of Kirtinagar block) कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, पिछले कई वर्षों से इस इलाके में दैवीय आपदाएं आती रहती हैं, लेकिन 20 अगस्त जैसी बारिश उन्होंने अपने जीवन काल में पहली बार देखी. बारिश के कारण उनकी कृषि भूमि पूरी तरह से तबाह हो गई है. उनके सामने आजीविका का भी संकट खड़ा हो चुका है. ग्रामीणों को सरकार जल्द से जल्द आर्थिक मदद पहुंचाये.

  • आज धौलागिरी-धनौल्टी मार्ग पर स्थित पेरू रिसॉर्ट में कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना पर #UttarakhandPolice SDRF टीम द्वारा दिल्ली व ग्रेटर नोएडा से आये 08 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर देहरादून पहुंचाया गया। @uksdrf#UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/LCCzqlk1MH

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड में पिछले दिनों आई आपदा में कई गांव तहस नहस हो गए हैं. वहीं कई घर पानी की तेज बहाव में बह गए. कई लोगों की मौत हो गई तो कई लोग लापता हो गए. एसडीआरएफ ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली कि धौलागिरी धनौल्टी रोड पर 8 लोग फंसे हुए हैं. जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया और उन्हें देहरादून लाया गया.

Last Updated : Aug 23, 2022, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.