श्रीनगर: चमोली आपदा में हो रही बयानबाजी पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई अधिकार नहीं है कि वो चमोली आपदा पर टिप्पणी करें, क्योंकि कांग्रेस शासनकाल में केदारनाथ आपदा आई थी, उसमें खुद सरकार के कार्यों पर सवाल खड़े हुए थे.
पढ़ें: विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चमोली आपदा पर सिर्फ राजनीति कर रही है. जबकि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा में कांग्रेस की सरकार थी और राहत-बचाव कार्य की पोल उस समय खुल गई थी. वहीं सरकार की नींद आपदा के तीन दिन बाद खुली. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में लापरवाही से कार्य नहीं होता है. चमोली आपदा में सरकार हर संभव मदद कर रही है.