ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री सुनीं लोगों की समस्याएं, खिर्सू के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का 10 लाख में होगा जीर्णोद्धार

शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Education and Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने विकासखंड खिर्सू (Pauri Block Khirsu) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव को स्मार्ट टेलीविजन वितरण किया. उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम सभा नौगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग कर लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 1:45 PM IST

पौड़ी: शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Education and Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने विकासखंड खिर्सू (Pauri Block Khirsu) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने नौगांव में इंटरलॉक टाइल्स निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया.

जिले के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव को स्मार्ट टेलीविजन वितरण किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट टेलीविजन के माध्यम से छात्र-छत्राओं को देश-विदेश की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी. साथ ही उन्होंने नौगांव में इंटरलॉक टाइल्स निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं. काबीना मंत्री ने खिर्सू में एएनएमटीसी छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए कार्य का शिलान्यास किया.
पढ़ें-हरिद्वार के कई कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता

उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम सभा नौगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग कर लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने नौगांव में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण किया. इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में मरम्मत कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

साथ ही काबीना मंत्री ने खिर्सू में एएनएमटीसी छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया. धन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को हर तरह का इलाज स्थानीय स्तर के अस्पतालों पर ही मिलेगा, जिससे लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस मौके पर उन्होंने ग्राम ग्वाड़ के पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया.

कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे बंद: हाल ही में शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए थे, जिनकी छात्र संख्या ग्रामीण इलाकों में पांच से कम हो साथ ही शहरी इलाकों में इस नियम में छूट देते हुए छात्र संख्या 10 की गई है. आदेश जारी होने के बाद विभाग अब हरकत में आने लगा है. विभाग अब ऐसे प्राथमिक स्कूलों की लिस्ट निकाल रहा है जिनकी छात्र संख्या कम है.

खिर्सू ब्लॉक में ऐसे 13 प्राथमिक स्कूल हैं, जिनमें छात्र संख्या 5 से कम है. विभाग अब इन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उत्कृष्ट विद्यालय के साथ मर्ज करने वाला है. साथ मे इन स्कूलों के अध्यापकों को भी अटैच किया जाएगा. स्कूल में कार्यरत भोजन माता को भी अटैच किया जाएगा. अगर बच्चों का स्कूल दूर हुआ तो उनके लिए बस या वाहन की भी अलग से व्यवस्था की जाएगी.ये व्यवस्था बच्चों के लिए निःषुल्क होगी.

खिर्सू ब्लॉक के उपशिक्षा अधिकारी पीएल भारती ने बताया कि ऐसे स्कूल की लिस्ट निकाली जा रही है, जिनकी छात्र संख्या 5 या 5 से कम है, उन्हें सूचना प्रेषित की जा रही है. जल्द इन विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ मर्ज कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके ब्लॉक में 10 प्राथमिक और 3 उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं, जिनकी छात्र संख्या 5 से कम हैं.

टिहरी में डीएम ने किया स्कूल का निरीक्षण: टिहरी डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला मुख्यालय नई टिहरी के समीप राजकीय इंटर कॉलेज ढुंगीधार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कॉलेज में साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कक्ष-कक्षाओं का निरीक्षण किया गया तथा कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं से विज्ञान विषय पर आधारित उनके कोर्स से संबंधित सवाल-जवाब किया गये. डीएम ने छात्रों से अधिक मेहनत करने को कहा. डीएम ने कक्षा में जाकर बच्चों को पढ़ाया भी और पढ़ने के तरीके भी बताए कि किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए जिससे दिमाग में याद रहे.

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया गया तथा पंजिका को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये. इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार भी मौजूद रहे.

पौड़ी: शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Education and Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने विकासखंड खिर्सू (Pauri Block Khirsu) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने नौगांव में इंटरलॉक टाइल्स निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया.

जिले के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव को स्मार्ट टेलीविजन वितरण किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट टेलीविजन के माध्यम से छात्र-छत्राओं को देश-विदेश की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी. साथ ही उन्होंने नौगांव में इंटरलॉक टाइल्स निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं. काबीना मंत्री ने खिर्सू में एएनएमटीसी छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए कार्य का शिलान्यास किया.
पढ़ें-हरिद्वार के कई कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता

उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम सभा नौगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग कर लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने नौगांव में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण किया. इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में मरम्मत कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

साथ ही काबीना मंत्री ने खिर्सू में एएनएमटीसी छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया. धन सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को हर तरह का इलाज स्थानीय स्तर के अस्पतालों पर ही मिलेगा, जिससे लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस मौके पर उन्होंने ग्राम ग्वाड़ के पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया.

कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे बंद: हाल ही में शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए थे, जिनकी छात्र संख्या ग्रामीण इलाकों में पांच से कम हो साथ ही शहरी इलाकों में इस नियम में छूट देते हुए छात्र संख्या 10 की गई है. आदेश जारी होने के बाद विभाग अब हरकत में आने लगा है. विभाग अब ऐसे प्राथमिक स्कूलों की लिस्ट निकाल रहा है जिनकी छात्र संख्या कम है.

खिर्सू ब्लॉक में ऐसे 13 प्राथमिक स्कूल हैं, जिनमें छात्र संख्या 5 से कम है. विभाग अब इन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उत्कृष्ट विद्यालय के साथ मर्ज करने वाला है. साथ मे इन स्कूलों के अध्यापकों को भी अटैच किया जाएगा. स्कूल में कार्यरत भोजन माता को भी अटैच किया जाएगा. अगर बच्चों का स्कूल दूर हुआ तो उनके लिए बस या वाहन की भी अलग से व्यवस्था की जाएगी.ये व्यवस्था बच्चों के लिए निःषुल्क होगी.

खिर्सू ब्लॉक के उपशिक्षा अधिकारी पीएल भारती ने बताया कि ऐसे स्कूल की लिस्ट निकाली जा रही है, जिनकी छात्र संख्या 5 या 5 से कम है, उन्हें सूचना प्रेषित की जा रही है. जल्द इन विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ मर्ज कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उनके ब्लॉक में 10 प्राथमिक और 3 उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं, जिनकी छात्र संख्या 5 से कम हैं.

टिहरी में डीएम ने किया स्कूल का निरीक्षण: टिहरी डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला मुख्यालय नई टिहरी के समीप राजकीय इंटर कॉलेज ढुंगीधार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कॉलेज में साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कक्ष-कक्षाओं का निरीक्षण किया गया तथा कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं से विज्ञान विषय पर आधारित उनके कोर्स से संबंधित सवाल-जवाब किया गये. डीएम ने छात्रों से अधिक मेहनत करने को कहा. डीएम ने कक्षा में जाकर बच्चों को पढ़ाया भी और पढ़ने के तरीके भी बताए कि किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए जिससे दिमाग में याद रहे.

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया गया तथा पंजिका को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये. इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार भी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 5, 2022, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.