पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी के सामने आर्थिक संकट और भुखमरी जैसी समस्याएं खड़ी हैं. अब छोटे व्यापारियों की आर्थिक सहायता के लिए डाटा तैयार किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से बताया गया है कि पौड़ी शहर के अंतर्गत रोज कमाकर खाने वाले छोटे व्यापारी जैसे ठेली, रेड़ी, मोची आदि के समक्ष लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट गहराने लगा है. उत्तराखंड शासन की ओर से मिले दिशा निर्देशों के तहत इन सभी लोगों का डाटा तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है.
नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप बिष्ट की ओर से बताया गया कि शहर में रोज कमाकर खाने वाले छोटे व्यापारियों को लॉकडाउन से काफी नुकसान हो रहा है. इन सभी लोगों की सहायता के लिए अब उत्तराखंड शासन की ओर से एक आदेश जारी हुआ है कि शहर में जितने भी ऐसे व्यापारी हैं इन सभी का डाटा तैयार किया जाए. ताकि इन्हें आर्थिक रूप से मदद दी जा सके.
पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में लोग घरों में कैद, बेखौफ घूम रहे जंगली जानवर
नगर पालिका की ओर से 250 से अधिक छोटे व्यापारियों का डाटा उत्तराखंड शासन को भेज दिया गया है. उत्तराखंड शासन की ओर से इन लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि लॉकडाउन के दौरान इन लोगों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा रहा है उससे यह सभी लोग उभर सकें.