श्रीनगर: गाय हमारे स्वास्थ्य के लिए हमेशा से ही हितकारी रही है. वहीं, श्रीनगर में सरस मेले में गोबर से बने गमले लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. जहां एक ओर गाय के गोबर का प्रयोग हर्बल खाद और दवा में किया जा रहा है. वहीं, इसके गोबर से गमले भी तैयार किए जा रहे हैं. जो लोगों को खासा पसंद आ रहे हैं. इससे लोगों को एक और नया रोजगार मुहैया हो पा रहा है.
इन दिनों श्रीनगर में सरस मेला चल रहा है. इस मेले में सबसे ज्यादा ध्यान लोगों का गोबर से बने गमले खींच रहे हैं. ये गमले कम जगह घेरने के कारण लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं, तीन साइज में मिलने वाले इन गमलों की कीमत भी बेहद कम है. सबसे छोटे साइज का गमला मात्र 10 रुपये में, मिडिल साइज का गमला 15 रुपये में और सबसे बड़ा गमला 20 रुपये में उपलब्ध हो रहा है. वहीं, इन गमलों को बनाने की मशीन की कीमत मात्र 25 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा: एक और आरोपी गिरफ्तार, एक अभ्यर्थी से लेता था पांच लाख रुपए
जलागम प्रबंधन के यूनिट अधिकारी सत्यपाल रावत ने बताया कि गोबर से गमले बनाने की मशीन मध्यप्रदेश के जबलपुर से मंगवायी जाती है. मशीन की कीमत 25 हजार रुपये है जबकि, गमले बनाने में 25 प्रतिशत की लागत लगती है, जिसके बाद काश्तकार को 75 प्रतिशत का मुनाफा होता है.
सहायक वन संरक्षक कुलदेव रावत ने बताया कि काश्तकार को मशीन नि:शुल्क दी जाती है, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके. गोबर भी ग्रामीणों को नि:शुल्क मिल जाता है, जिससे उसे अच्छी आमदनी हो जाती है.