श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में बैकुंठ चतुर्दशी मेले में उड़ रही धूल लोगों के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है. मेले में आयोजकों की ओर से पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग मेले में तो आ रहे हैं, लेकिन मेले से बीमारियों को भी अपने साथ लेकर वापस लौट रहे हैं.
श्रीनगर के जीआईएंडटीआई मैदान में लगे मेले में इतनी धूल उड़ रही है कि लोगों को मास्क पहनना पड़ रहा है. खाने-पीने की खुली वस्तुओं पर धूल जमा होने से लोग बीमार हो रहे हैं. जिससे लोगों में मेले के आयोजकों के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है.
वहीं, दुकानदारों का कहना है कि मेले में अव्यवस्थाओं का अंबार है. आलम ऐसा है कि कपड़ों के स्टॉक पर पूरे दिन में इतनी घूल जमा हो जाती है कि हर दिन कपड़ों की पैकिंग बदलनी पड़ती है.
पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटालाः 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए चारों आरोपी, करोड़ों के गबन का है मामला
मेले में उड़ रही धूल को डॉक्टर भी खतरा मान रहे हैं, सयुक्त अस्तपाल में इन दिनों बीमार लोगों की सख्या भी बढ़ गई है. डॉक्टरों की मानें तो अस्पताल में इन दिनों सांस की बीमारी से ग्रसित लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं.