ETV Bharat / state

करिश्मा! गदेरे में गिरने से डंपर के उड़े परखच्चे, ड्राइवर कंडक्टर को खरोंच तक नहीं आई

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मलेथा के पास एक डंपर पुलिया को तोड़ते हुए सीधे गदेरे में जा गिरा. हादसे में डंपर के परखच्चे उड़ गए, लेकिन चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए. इतना ही नहीं दोनों आनन-फानन में अपने-अपने घर चलते बने.

Srinagar truck accident
श्रीनगर डंपर हादसा
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 10:31 AM IST

श्रीनगरः एक कहावत है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 (Rishikesh Badrinath Highway) पर देखने को मिला है. यहां देर रात मलेथा के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा. जिसमें डंपर के परखच्चे उड़ गए, लेकिन चालक और परिचालक को खरोंच तक नहीं आई. इतना ही नहीं दोनों आनन-फानन में गदेरे से बाहर निकलकर अपने-अपने घर भी चले गए.

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खनन सामग्री से भरा एक डंपर संख्या UK 07 CC 2159 कीर्तिनगर से मलेथा जा रहा था. तभी मलेथा के पास पुलिया पर चालक ने डंपर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे चालक और परिचालक डंपर समेत गदेरे में जा गिरे. गनीमत रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए, लेकिन डंपर चकनाचूर हो गया.

मलेथा में डंपर खाई में गिरा.
ये भी पढ़ेंः अचानक चलती ट्रेन के नीचे आया टेक्नीशियन, GRP के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह (Kirtinagar Kotwal Chandrabhan Singh) ने बताया कि बीती देर रात करीब एक बजे उन्हें सूचना मिली थी कि मलेथा पुलिया के पास डंपर हादसा (Srinagar Dumper Accident) हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पर मौके पर पहुंची. जब टीम रेस्क्यू अभियान के गदेरे में उतरी तो मौके पर डंपर के अलावा कोई नहीं मिला. इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि डंपर चालक और परिचालक घटनास्थल से घर चले गए थे. जो सुरक्षित हैं.

श्रीनगरः एक कहावत है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 (Rishikesh Badrinath Highway) पर देखने को मिला है. यहां देर रात मलेथा के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा. जिसमें डंपर के परखच्चे उड़ गए, लेकिन चालक और परिचालक को खरोंच तक नहीं आई. इतना ही नहीं दोनों आनन-फानन में गदेरे से बाहर निकलकर अपने-अपने घर भी चले गए.

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खनन सामग्री से भरा एक डंपर संख्या UK 07 CC 2159 कीर्तिनगर से मलेथा जा रहा था. तभी मलेथा के पास पुलिया पर चालक ने डंपर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे चालक और परिचालक डंपर समेत गदेरे में जा गिरे. गनीमत रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए, लेकिन डंपर चकनाचूर हो गया.

मलेथा में डंपर खाई में गिरा.
ये भी पढ़ेंः अचानक चलती ट्रेन के नीचे आया टेक्नीशियन, GRP के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह (Kirtinagar Kotwal Chandrabhan Singh) ने बताया कि बीती देर रात करीब एक बजे उन्हें सूचना मिली थी कि मलेथा पुलिया के पास डंपर हादसा (Srinagar Dumper Accident) हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पर मौके पर पहुंची. जब टीम रेस्क्यू अभियान के गदेरे में उतरी तो मौके पर डंपर के अलावा कोई नहीं मिला. इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि डंपर चालक और परिचालक घटनास्थल से घर चले गए थे. जो सुरक्षित हैं.

Last Updated : Oct 18, 2022, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.