पौड़ी: उत्तराखंड में पहले ही बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को और बदहाल करने में विभागीय डॉक्टर भी कोई कसर नहीं छोड़े रहे हैं. उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही और उनके द्वारा मरीजों और तीमारदारों के साथ बदसलूकी करने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले से सामने आया (Drunk video of doctor) है. यहां सरकारी डॉक्टर नशे में मरीज का इलाज करते हुए दिख रहा है.
नशे में डॉक्टर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पौड़ी जिले के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली (Government Joint Hospital Satpuli) का बताया जा रहा है. वीडियो में मरीज के तीमारदार डॉक्टर से हार्ट पेशेंट का इलाज करने की बात कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टर मरीजों को बिना देखे ही रेफर की तैयारी कर रहा है. इतना ही नहीं जब तीमारदार ने डॉक्टर से कहा कि वे सतपुली के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से इसकी शिकायत करेंगे तो डॉक्टर वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि सतपाल महाराज यहां आकर इलाज थोड़ी ही नहीं करेंगे. मरीज का इलाज उन्हें ही करना है.
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने मरीज के फ्रैक्चर हाथ पर गत्ता बांधने वाली घटना की जांच के दिए आदेश
वहीं, इस वायरल वीडियो पर पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है. इस बारे में डॉक्टर का स्पष्टीकरण मांगा गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में डॉक्टर की लापरवाही मिलने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.