कोटद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने देहरादून, नैनीताल के बाद कोटद्वार को इस समय कोरोना के मद्देनजर अति संवेदनशील क्षेत्र बताया है. उन्होंने कहा कि कोटद्वार में दो होटल और फायर के बीईएल रोड नवनिर्मित भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा.
डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि होटल चिन्हित करने के लिए उपजिलाधिकारी कोटद्वार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए सभी कोविड केयर सेंटर बेस अस्पताल के अधीन होंगे. बेस अस्पताल के जनरल वार्ड में कोविड लक्षण से संबंधित एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना पर लगेगा ब्रेक, मंत्रियों को दी गई जिलेवार जिम्मेदारी
फायर के नवनिर्मित भवन में कोरोना संक्रमित होने वाले पुलिस कर्मियों व अन्य विभागों के कर्मचारियों को आइसोलेट किया जाएगा. बेस अस्पताल में कॉल सेंटर बनाया जाएगा. इस सेंटर में हर समय एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी. जो कोरोना संदिग्ध मरीजों को सलाह देंगे.