ETV Bharat / state

पौड़ी DM के निरीक्षण में अस्पताल से गायब मिला स्टाफ, कर्मचारियों को जमकर लगाई फटकार

पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों की हकीकत जानने के लिए डीएम विजय कुमार जोगदंडे औचक निरीक्षण पर निकले. उनके निरीक्षण में पीएचसी बड़ेथ से मेडिकल स्टाफ नदारद पाए गए. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

Primary Health Center Bareth
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेथ
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:41 PM IST

पौड़ीः डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेथ का औचक निरीक्षण किया, लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो मेडिकल स्टाफ ही गायब मिले. जिस पर डीएम ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं डीएम जोगदंडे ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मामले की जांच कर अस्पताल के स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया है.

दरअसल, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ेथ में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center Bareth) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो देखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की लाइफलाइन ही बंद पड़ी हुई. इस पर डीएम ने सीएमओ पौड़ी को तत्काल फोन कर मामले में जानकारी मांगी.

पौड़ी DM के निरीक्षण में अस्पताल से गायब मिले स्टाफ.

ये भी पढ़ेंः डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, नवजात की हालत गंभीर, परिजनों ने काटा अस्पताल में हंगामा

डीएम जोगदंडे ने बताया कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों के नदारद रहने की उन्हें शिकायतें मिलती रहती है, लेकिन इस बार उन्होंने खुद ही इस बात की पुष्टी भी कर ली है. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की इस लापरवाही पर उन्हें जमकर फटकार लगाई. साथ ही कर्मचारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश भी दिए. डीएम ने सीएमओ से पीएचसी बड़ेथ के सभी स्टाफ का स्पष्टीकरण लेते हुए मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.

वहीं, पौड़ी सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार (Pauri CMO Praveen Kumar) ने बताया कि पीएचसी बड़ेथ में एक एएनएम और एक फार्मासिस्ट तैनात किया गया था. डीएम के आदेशों के बाद संबंधित स्टाफ को नोटिस जारी कर दिया गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ जांच भी बैठाई जा सकती है.

पौड़ीः डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेथ का औचक निरीक्षण किया, लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे तो मेडिकल स्टाफ ही गायब मिले. जिस पर डीएम ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं डीएम जोगदंडे ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मामले की जांच कर अस्पताल के स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया है.

दरअसल, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ेथ में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center Bareth) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो देखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की लाइफलाइन ही बंद पड़ी हुई. इस पर डीएम ने सीएमओ पौड़ी को तत्काल फोन कर मामले में जानकारी मांगी.

पौड़ी DM के निरीक्षण में अस्पताल से गायब मिले स्टाफ.

ये भी पढ़ेंः डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, नवजात की हालत गंभीर, परिजनों ने काटा अस्पताल में हंगामा

डीएम जोगदंडे ने बताया कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों के नदारद रहने की उन्हें शिकायतें मिलती रहती है, लेकिन इस बार उन्होंने खुद ही इस बात की पुष्टी भी कर ली है. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की इस लापरवाही पर उन्हें जमकर फटकार लगाई. साथ ही कर्मचारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश भी दिए. डीएम ने सीएमओ से पीएचसी बड़ेथ के सभी स्टाफ का स्पष्टीकरण लेते हुए मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.

वहीं, पौड़ी सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार (Pauri CMO Praveen Kumar) ने बताया कि पीएचसी बड़ेथ में एक एएनएम और एक फार्मासिस्ट तैनात किया गया था. डीएम के आदेशों के बाद संबंधित स्टाफ को नोटिस जारी कर दिया गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ जांच भी बैठाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.