ETV Bharat / state

तहसील दिवस में नदारद 4 अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन भी रूका - DM Pauri Summoned for 4 officers

उत्तराखंड में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में आज विभिन्न जिलों में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें पहुंचे फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी परेशानियां रखी. इस अवसर पर सामने आई कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

Uttarakhand latest news
तहसील दिवस में नदारद 4 अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 8:24 PM IST

पौड़ी/काशीपुर/बागेश्वर/ऋषिकेश: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर जनसमस्याएं सुनीं गईं और उनका मौके पर निस्तारण भी किया गया. इसी क्रम में पौड़ी, काशीपुर, बागेश्वर और ऋषिकेश में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. ऐसे में पौड़ी में 47, काशीपुर में 100 और बागेश्वर में 31 शिकायतें दर्ज की गईं.

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में लैंसडाउन तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम ने तहसील दिवस से नदारद अफसरों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने नदारद क्षेत्रीय वन अधिकारी, लोनिवि दुगड्डा, जल निगम कोटद्वार तथा विद्युत विभाग सतपुली के अधिशासी अभियंताओं के स्पष्टीकरण तलब किये हैं. इतना ही नहीं डीएम ने इन अफसरों का कर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, तहसील दिवस में उठी शिकायतों का निस्तारण होने के बाद ही डीएम ने वेतन आहरित किये जाने को कहा है. विकासखंड जयहरीखाल सभागार में आयोजित तहसील दिवस में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा समेत 47 शिकायतें दर्ज हुई. जिसमें से 26 का मौके पर निस्तारण किया गया. साथ ही अवशेष शिकायतों को जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर निस्तारण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामलाः पूर्व IAS रामविलास की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

काशीपुर में डीएम युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस में सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए तथा इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित समय समय में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्याओं को दर्ज कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में जलभराव, विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग, स्थाई आवास प्रमाण पत्र, आय-जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, पेयजल समस्या आदि समस्याएं प्रमुख रूप से छाईं रहीं.

डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि काशीपुर में आयोजित तहसील दिवस में 100 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतों में जांच के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में सामान्यतः भूमि संबंधी जलभराव संबंधी नालियों की सफाई और निकासी संबंधी सड़कों की मरम्मत संबंधी आय, जाति, स्थायी निवास प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतें शामिल हैं.

वहीं, बागेश्वर में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंजीकृत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनता की समस्याओं को शालीनता से सुनें व उनका समाधान करें. जिनका समाधान उनके स्तर से नहीं होता है, वह नीतिगत अथवा बजट से संबंधित होता है तो संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराएं, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार अनावश्यक कार्यालयों में न आने पडे़.

पढ़ें- सचिवालय से जुड़ रहे UKSSSC पेपर लीक मामले के तार !, उत्तराखंड STF ने जताई आशंका

तहसील दिवस में 31 समस्याएं पंजीकृत हुई, जिसमें से छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा नीतिगत एवं बजट से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया. इस अवसर पर विगत कई महीनों से राशन न मिलने की शिकायत करते हुए राशन दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई.

उधर, ऋषिकेश में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुनने के साथ ही किसान निधि को लेकर भी किसानों को जागरूक भी किया गया. पात्र किसानों को पेंशन लगातार मिलती रहे इसको लेकर अपडेट भी किया जा रहा है. खासकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत काश्तकारों के पंजीकृत बैंक खातों में मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अपडेट करने को विशेष कैंप भी लगाया.

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि किसानों के सम्मान निधि योजना से संबंधित रजिस्टर्ड बैंक खातों में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई की समय सीमा को खत्म कर दिया है. एसडीएम ने बताया की ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में 6197 किसान ऐसे हैं, जिनको किसान निधि का पेंशन मिल रहा है. किसानों को आगे भी पेंशन मिलती रहे उसको लेकर किसानों को बैंक खाते और मोबाइल नंबर को अपडेट किया जा रहा है.

पौड़ी/काशीपुर/बागेश्वर/ऋषिकेश: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर जनसमस्याएं सुनीं गईं और उनका मौके पर निस्तारण भी किया गया. इसी क्रम में पौड़ी, काशीपुर, बागेश्वर और ऋषिकेश में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. ऐसे में पौड़ी में 47, काशीपुर में 100 और बागेश्वर में 31 शिकायतें दर्ज की गईं.

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में लैंसडाउन तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम ने तहसील दिवस से नदारद अफसरों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने नदारद क्षेत्रीय वन अधिकारी, लोनिवि दुगड्डा, जल निगम कोटद्वार तथा विद्युत विभाग सतपुली के अधिशासी अभियंताओं के स्पष्टीकरण तलब किये हैं. इतना ही नहीं डीएम ने इन अफसरों का कर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, तहसील दिवस में उठी शिकायतों का निस्तारण होने के बाद ही डीएम ने वेतन आहरित किये जाने को कहा है. विकासखंड जयहरीखाल सभागार में आयोजित तहसील दिवस में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा समेत 47 शिकायतें दर्ज हुई. जिसमें से 26 का मौके पर निस्तारण किया गया. साथ ही अवशेष शिकायतों को जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर निस्तारण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामलाः पूर्व IAS रामविलास की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

काशीपुर में डीएम युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस में सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए तथा इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्धारित समय समय में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्याओं को दर्ज कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में जलभराव, विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग, स्थाई आवास प्रमाण पत्र, आय-जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, पेयजल समस्या आदि समस्याएं प्रमुख रूप से छाईं रहीं.

डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि काशीपुर में आयोजित तहसील दिवस में 100 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतों में जांच के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में सामान्यतः भूमि संबंधी जलभराव संबंधी नालियों की सफाई और निकासी संबंधी सड़कों की मरम्मत संबंधी आय, जाति, स्थायी निवास प्रमाण पत्र संबंधित शिकायतें शामिल हैं.

वहीं, बागेश्वर में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंजीकृत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनता की समस्याओं को शालीनता से सुनें व उनका समाधान करें. जिनका समाधान उनके स्तर से नहीं होता है, वह नीतिगत अथवा बजट से संबंधित होता है तो संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराएं, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार अनावश्यक कार्यालयों में न आने पडे़.

पढ़ें- सचिवालय से जुड़ रहे UKSSSC पेपर लीक मामले के तार !, उत्तराखंड STF ने जताई आशंका

तहसील दिवस में 31 समस्याएं पंजीकृत हुई, जिसमें से छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा नीतिगत एवं बजट से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया. इस अवसर पर विगत कई महीनों से राशन न मिलने की शिकायत करते हुए राशन दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई.

उधर, ऋषिकेश में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुनने के साथ ही किसान निधि को लेकर भी किसानों को जागरूक भी किया गया. पात्र किसानों को पेंशन लगातार मिलती रहे इसको लेकर अपडेट भी किया जा रहा है. खासकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत काश्तकारों के पंजीकृत बैंक खातों में मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अपडेट करने को विशेष कैंप भी लगाया.

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि किसानों के सम्मान निधि योजना से संबंधित रजिस्टर्ड बैंक खातों में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई की समय सीमा को खत्म कर दिया है. एसडीएम ने बताया की ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में 6197 किसान ऐसे हैं, जिनको किसान निधि का पेंशन मिल रहा है. किसानों को आगे भी पेंशन मिलती रहे उसको लेकर किसानों को बैंक खाते और मोबाइल नंबर को अपडेट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.