पौड़ीः जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने पौड़ी के विकास भवन सभागार में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ जिला आयोजना से प्राप्त धनराशि के खर्चे का ब्योरा मांगा.
डीएम ने कहा कि जनपद में तेजी से विकास कार्य हों इसलिए जिला योजना की ओर से प्रथम किश्त के रूप में जो धनराशि विभागों को आवंटित की गई है. उसे समय पर खर्च किया जाए, साथ ही आने वाले समय में बचत धनराशि भी उन्हें दे दी जाएगी. जो भी महत्वपूर्ण कार्य हैं उन पर पहले ध्यान दिया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखें. होने वाले निर्माण कार्यों से पूर्व और निर्माण कार्य पूरे होने के बाद फोटो खींचने को कहा गया.
बता दें कि इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान कोटद्वार के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं.