पौड़ी: प्रदेश में कांवड़ यात्रा की जोरों पर तैयारियां चल रही हैं. वहीं पौड़ी में आगामी कांवड़ यात्रा (Pauri Kanwar Yatra) की आधी अधूरी तैयारियों पर डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएंगी. डीएम ने आगे कहा कि अधिकारी या तो बेहतर कार्य करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Pauri Dr Vijay Kumar Jogdande) व एसएसपी यशवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में कांवड यात्रा को लेकर लक्ष्मणझूला स्थित डीएम कैंप कार्यालय में जनपदीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें डीएम ने अधिकारियों से नीलकंठ कांवड यात्रा की विभागवार समीक्षा की. लेकिन पेयजल निगम, नीलकंठ स्वच्छता समिति व जिला पंचायत द्वारा डीएम के निर्देशों के बाद भी व्यवस्थाएं जस की तस बनीं हुई हैं. जिस पर डीएम ने पेयजल आपूर्ति तथा साफ-सफाई व आवारा पशु नियंत्रण पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर जमकर फटकार लगाई.
पढ़ें-अफसरों के गायब रहने से नहीं हो पाई नार्को कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक, DM ने मांगा जवाब
यही नहीं डीएम ने इस प्रकार की लापरवाही दोबारा होने पर वेतन रोकने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि मवेशियों का तीन बार चालान होने के बाद संबंधित स्वामी के विरूद्व कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. डीएम ने सभी रेस्टोरेंट व ढाबों आदि पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने क्षेत्र में जिला पंचायत की व्यवस्थाओं को नाकाफी बताते हुए नाराजगी जताई. कहा शीघ्र ही साफ सफाई आदि को व्यवस्थाओं ठीक करें. इस मौके पर डीएम ने शहर का भ्रमण कर पेयजल, मार्गों आदि की निरीक्षण किया.