कोटद्वार: पौड़ी गढ़वाल के निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के निगरानी में जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन शांतिपूर्वक किया गया. जिसमें नगर निकाय से जिला योजना समिति के विजेता सदस्य को प्रमाण पत्र दिया गया. पौड़ी से विक्रम सिंह रावत, श्रीनगर से अनूप तथा कोटद्वार से विना देवी, पिंकी रावत, अनिल, सुभाष पांडेय एवं अमित नेगी मतदान प्रक्रिया से चुने गए.
गौरतलब है नगर निकाय से जिला योजना समिति सदस्य के रिक्त 7 पदों पर सुबह 8 बजे निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई. पौड़ी नगर निकाय से विक्रम सिंह रावत को 7 मत, सरस्वती प्रकाश को 5 मत तथा अनिल रावत को एक मत प्राप्त हुआ. वहीं, श्रीनगर नगर निकाय के अनूप को 7 मत तथा राकेश को 6 मत प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें: Dev Deepawali 2021: हरकी पैड़ी पर उतरा देवलोक, 11 हजार दीयों से जगमगाया घाट
जबकि कोटद्वार नगर निकाय के बीना देवी को 42 मत, पिंकी रावत को 39, अनिल को 25 मत, सुभाष पांडेय को 25 तथा अमित नेगी, दीपक ध्यानी व मनीष भट्ट को 23-23 मत प्राप्त हुआ. जिन्हें प्रत्याशियों की सहमति से पर्चा के माध्यम से अमित नेगी को विजेता घोषित किया गया. प्रवेंद्र सिंह को 20 मत तथा विपिन डोबरियाल को एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ.