पौड़ी: जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आगामी वित्तिय वर्ष 2022-23 के लिए संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर को ढाई करोड़ के बजट का अनुमोदन करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में डीएम ने यहां संयुक्त चिकित्सा श्रीनगर में प्रधानमंत्री जन औषधिय केंद्र खोलने के लिए भी निर्देश दिये हैं.
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, ऐसी कार्य योजना बनाई जाए और इसी के अनुरूप उसका संचालन हो. संयुक्त चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि इस केंद्र का प्रस्ताव रखा गया है. पहले अस्पताल में रेडक्रास के जरिए केंद्र का संचालन किया जाता था, लेकिन बीते एक साल से यह भी बंद है.
पढ़ें- उत्तराखंड ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ
बैठक में 2.5 करोड़ के बजट का अनुमोदन समिति ने डीएम के समक्ष रखा. इस मौके पर श्रीनगर और कोटद्वार की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में आय-व्यय विवरण, औषधि विवरण और स्टॉफ पोजिशन, चिकित्सालय की प्रगति आख्या सहित पिछली बैठकों में पारित प्रस्तावों की अनुपालन आख्या और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमोदित बजट आदि पर चर्चा की गयी.
प्रबंधन समिति के सदस्य वीपी नैथानी ने जिलाधिकारी के सम्मुख अस्पताल की विभिन्न समस्याएं रखी. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीबी के उपचार हेतु गंभीरता से कार्य करने को कहा. साथ ही हर माह टीबी मरीजों को लक्ष्य, सुलभ इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये, जिससे जिले में टीवी के मरीजों की संख्या घट सके. डीएम ने इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये.