श्रीनगर: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि विजय बहुगुणा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. उनका सम्मान आवश्यक है. वे पूरे मामले में विजय बहुगुणा के साथ खड़े नज़र आये. उनके बयान में भी विजय बहुगुणा के लिए सम्मान साफ दिखाई पड़ता है. आपको बता दें कि विजय बहुगुणा का पैतृक गांव बुधाड़ी है और धन सिंह रावत श्रीनगर के वर्तमान विधायक भी हैं.
ये भी पढ़ें: रामनगर: कालूसिद्ध और खड़ंजा खनन गेट भी उपखनिज के लिए खोले गए
इससे पूर्व के घटनाक्रम के अनुसार उमेश काऊ ने आरोप लगाया था कि भाजपा के वरिष्ठ राजनेता विजय बहुगुणा का कार्यकता सम्मान नहीं कर रहे हैं. इस पूरे मामले में काऊ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ हुआ शुभारंभ
बीजेपी में इन दिनों अजीब-ओ-गरीब घटनाएं हो रही हैं. पहले हरक सिंह रावत नाराज हो गए. हरक ने सीएम से सवाल पूछते हुए हरीश रावत को अपना बड़ा भाई बता दिया. अब विजय बहुगुणा के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की बदतमीजी चर्चा में है.