पौड़ी: राज्य सरकार की पौड़ी में एनसीसी अकादमी खोलने की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही क्षेत्र के लोगों ने देवप्रयाग विधायक और सीएम त्रिवेंद्र का विरोध किया. विरोध के 35 दिनों बाद भी शासन-प्रशासन ने लोगों की सुध नहीं ली. जिससे ग्रामीणों ने आगामी 13 अगस्त को महापंचायत कर आर-पार की लड़ाई करने का मन बना लिया है. वहीं, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री का पौड़ी पर विशेष जोर है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द पौड़ी के अच्छे दिन आने वाले हैं.
बता दें कि देवार गांव में एनसीसी अकादमी खुलने की घोषणा के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया था. इसका विरोध कर रहे गणियां गांव के लोगों का कहना है कि लगभग 300 नाली निःशुल्क भूमि उनकी गांव की ओर से दी गई है. बावजूद इसके सारा श्रेय देवार गांव को जा रहा है.
पढ़ें: युवाओं ने की पिरान कलियर को तिरंगे से सजाए जाने की मांग, नगर पंचायत को भेजा पत्र
वहीं, इस मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से समय में भी परिवर्तन आया है. सरकार की ओर से की गई घोषणाओं पर काम हो रहा है. साथ ही कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का पौड़ी पर विशेष जोर है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द पौड़ी के अच्छे दिन आने वाले हैं.
पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के बाद पौड़ी के अच्छे दिन आने वाले हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से पौड़ी के लिए की गई घोषणाएं जल्द ही धरातल पर दिखने लगेगा. एनसीसी अकादमी का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा. जिससे पौड़ी का विकास होगा और साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए साधन मिलेंगे.