श्रीनगरः उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दूरस्थ गांवों का दौरा किया. उन्होंने मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की. सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे.
डॉ. धन सिंह रावत ने पैठाणी, चाकीसैंण, तिरपालीसैंण, थलीसैंण, उफरैखाल, बूंगीधार समेत एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी, चाकीसैंण, थलीसैण और उफरैखाल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में मौजूद दवाइयों और जरूरी उपकरणों के बारे में अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः कमलेश भट्ट के भाई ने जताया ईटीवी भारत का आभार, कहा- केंद्र से देर से आया फैसला पर दुरुस्त भी ली.
मंत्री रावत ने कहा कि उन्होंने गरीब और मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की है. हमारी कोशिश है कि वो लॉकडाउन के बीच भूखे ना रहें. लॉकडाउन को देखते हुए खाद्य विभाग को तत्काल ग्रामीणों को खाद्य सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है.