श्रीनगर/ हल्द्वानी: नए साल का जश्न लोग अपने अपने तरीके से मना रहे हैं. कई लोग पिकनिक, मॉल, पीवीआर जाकर अपने परिवार के साथ जश्न मना रहे हैं तो कई लोग साल के पहले दिन भगवान की दरबार में हाजरी लगा रहे हैं. आज उत्तराखंड के कई मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसा ही कुछ नजारा देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर और कुमाऊं के सबसे बड़े अष्टादश महालक्ष्मी मंदिर में भी देखने को मिला.
देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में पौष माह की महापूजा में भाग लेने नगर और क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने भगवान से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर भगवान रघनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर में महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में पहुंचे. पूजा के बाद भक्तों को प्रसाद के रुप में खिचड़ी बांटी गई. इसके अलावा सिद्धपीठ चंद्रवदनी में भी नववर्ष पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया.
पढ़ें-2019 में उत्तराखंड के नाम कई कीर्तिमान, जीते 4 बड़े नेशनल अवॉर्ड
अष्टादश महालक्ष्मी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
कुमाऊं के सबसे बड़े अष्टादश महालक्ष्मी मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. लोग दूर-दराज से महालक्ष्मी का आशीर्वाद लेने पहुंचे. लोगों ने नव वर्ष के मौके पर अपने परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं का कहना है कि नववर्ष की शुरुआत मंदिरों से किए जाने से पूरा साल अच्छा गुजरता है और इसलिए वह महालक्ष्मी से कामना करने मंदिर आए हैं.
मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज ने बताया कि यह अन्य दिनों भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है, लेकिन नव वर्ष के मौके पर भारी संख्या में लोग उमड़े हैं. उन्होंने कहा कि मां हर भक्त की मुराद पूरी करती है. वहीं मंदिर में लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं.