कोटद्वार: पौड़ी के लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग पर सिगड्डी स्त्रोत नदी में बहने से एक वन गुज्जर की मौत हो गई. मृतक यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. कोटद्वार में दूध सप्लाई का काम करता था.
कोटद्वार के लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग पर बरसात के दिनों बहने वाली सिगड्डी स्त्रोत नदी में वसीम पुत्र खलील बाइक समेत बह गया. वसीम लालढांग से कोटद्वार दूध लेकर जा रहा था. वहीं, घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. हालांकि घटना का पता 5 घंटे बाद पता चला जब युवक का शव बरामद हुआ. युवक का शव घटना स्थल से 5 किमी दूर यूपी के बिजनौर इलाके में मिला है. वहीं, युवक का बाइक अभी भी लापता है.
ये भी पढ़ेंः बारिश से आफतः मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ NH बार-बार हो रहा बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा
कोटद्वार के कलालघाटी चौकी प्रभारी प्रद्युमन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन तब तक शव मिलने की सूचना आ गई, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम को वापस बुला लिया गया. चौकी प्रभारी ने बताया चूंकि शव बिजनौर में मिला इसलिए अब बिजनौर पुलिस ही आगे की कार्रवाई करेगी.