कोटद्वार: सिंचाई खंड दुगड्डा की मालन नदी से निकलने वाली बाईं मालन नहर पर इन दिनों खतरा मंडरा रहा है. अगर नहर टूटती है तो भाबर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सिंचाई की समस्या खड़ी हो जाएगी और कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाएंगे. हालांकि, बजट न होने के कारण विभाग मालन नदी के बीच से गुजरने वाली बाईं मालन नहर पर जाल लगाकर नहर की सुरक्षा में जुटा है.
बता दें, मालन नदी के उद्गम से निकलने वाली बाईं मालन नहर कोटद्वार में मालन नदी को क्रास करती है. इसके लिए नदी के बीच में स्लैब की पुलिया बनाई गई थी, जो दैवीय आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है. विभाग की लापरवाही के कारण भाबर के मवाकोट, नंदपुर, कोठला, गोरखपुर, घमंडपुर, शिवराजपुर सहित कई गांवों में सिंचाई का संकट पैदा हो जाएगा.
पढ़ें- दून अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं, सिंचाई खंड दुगड्डा के एई विनोद कुमार का कहना है कि विभाग के पास अभी पैसा नहीं है, फिलहाल जाल लगाकर बाईं मालन नहर की सुरक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई पैसा रिलीज नहीं हुआ है.