पौड़ी: साइबर ठगों ने अब उपनल कर्मचारियों को अपना निशाना बनाया है. ठग उपनल कार्मिकों को फोन करके बाकायदा नियमित करने की बात कर रहे हैं. पौड़ी में अभी तक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी और जिला होम्योपैथिक कार्यालय के कार्मिकों को साइबर ठगों के कॉल आये हैं. कुछ उपनल कार्मिकों ने तो करीब 10 हजार तक की राशि भी ठगों को दे डाली है. वहीं इन अधिकारियों ने मामले की शिकायत डीएम व एसएसपी से की है.
पौड़ी में साइबर ठग उपनल कार्मिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह विभाग के मुखिया को सीधे कॉल करके विभाग में उपनल कार्मिकों की सूची मांग रहे हैं. होम्योपैथिक विभाग में तो ठगों ने कॉल कर अपने को स्वास्थ्य मंत्री का स्टाफ बताया. विभाग में सभी चिकित्साधिकारियों व फॉर्मासिस्टों के नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर आदि की सूचना तत्काल व्हाट्सएप के माध्मय से भेजने को कहा.
पढे़ं- उत्तराखंड में G-20 की बैठकों पर 'खालिस्तानी' साया! SFJ को लेकर खुफिया इनपुट, अलर्ट पर पुलिस
जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डा. सविता रानी ने बताया उन्हें एक कॉल आयी. जिसमें कहा गया कि वह उपनल कार्यालय देहरादून से बोल रहा है. उसने विभाग में तैनात सभी उपनल कार्मिकों की सूची मोबाइल नंबर के साथ व्हाट्सएप पर भेजने को कहा. इस पर कार्यालय ने ठग को यह सूचना दे दी. इसके बाद साइबर ठग ने कार्यालय में तैनात उपनल कर्मचारियों को मोबाइल के माध्यम से नियमित नियुक्ति देने की बात कही. जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में 23 उपनल कार्मिक तैनात हैं. जिन्हें 9458744475 मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप किया गया.
पढे़ं- जी-20 की बैठक पर पड़ेगा भगोड़े अमृतपाल का असर!, शांति व्यवस्था को लेकर बैठक, चेकिंग अभियान जोरों पर
कुछ समय बाद एक उपनल कार्मिक सम्पति देवी व विमला देवी ने भी बताया कि इसी मोबाइल नंबर से उन्हें भी कॉल आयी है. जिसमें उन्हें विभाग में नियमित नियुक्ति दिये जाने की बात की गई. जिस पर उन्होंने ठगों को 10-10 हजार रूपये देने को भी कहा. जिस पर आयुर्वेदिक कार्यालय के कुछ कार्मिकों ने ठगों को ऑनलाइन 10 हजार रूपये भी दिये. वहीं दोनों ही विभागों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है.