ETV Bharat / state

कोटद्वार: लोक गायक अमित सागर और अनुराधा निराला के गीतों पर जमकर थिरके लोग - लोक गायक अमित सागर व अनुराधा निराला के गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

कोटद्वार में सिद्धबली बाबा मंदिर में आयोजित सिद्धबाबा महोसव (Kotdwar Srisiddhabali Festival) के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने दूर-दूर से लोग पहुंचे.

Kotdwar
लोक गायक अमित सागर और अनुराधा निराला के गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:40 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:10 PM IST

कोटद्वार: बीते दिन श्रीसिद्धबली मंदिर (Kotdwar Shrisiddhabali Temple) में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का आगाज हो गया है. सिद्धबली बाबा मंदिर में आयोजित सिद्धबाबा महोसव (Kotdwar Srisiddhabali Festival) के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस मौके पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायक अमित सागर और अनुराधा निराला के भजनों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके.

महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर में भारी तादाद में मेले में श्रद्धालु उमड़े. सिद्धबली बाबा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. बीते देर सायं मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या की शुरूआत में माता की वंदना से हुआ.

लोक गायक अमित सागर और अनुराधा निराला के गीतों पर जमकर थिरके लोग.

पढ़ें-'उत्तराखंडवासियों को झूठ-मूठ बहलाता हूं', PM की कविता पर हरीश रावत का शायराना तंज

इसके बाद लोक गायक अनुराधा निराला के भजनों ने कार्यक्रम में समा बांधी. वहीं लोग गायक अमित सागर ने 'भक्तों का सुपन्यू मा आला बाबा' व 'चैता की चैत्वाल' सहित भगवान शिव, हनुमान के जागरण की प्रस्तुति दी. इस दौरान सिद्धबली बाबा की डोली व झांकियों भी आकर्षण का केन्द्र रही.

कोटद्वार: बीते दिन श्रीसिद्धबली मंदिर (Kotdwar Shrisiddhabali Temple) में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव का आगाज हो गया है. सिद्धबली बाबा मंदिर में आयोजित सिद्धबाबा महोसव (Kotdwar Srisiddhabali Festival) के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस मौके पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायक अमित सागर और अनुराधा निराला के भजनों की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके.

महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर में भारी तादाद में मेले में श्रद्धालु उमड़े. सिद्धबली बाबा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. बीते देर सायं मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या की शुरूआत में माता की वंदना से हुआ.

लोक गायक अमित सागर और अनुराधा निराला के गीतों पर जमकर थिरके लोग.

पढ़ें-'उत्तराखंडवासियों को झूठ-मूठ बहलाता हूं', PM की कविता पर हरीश रावत का शायराना तंज

इसके बाद लोक गायक अनुराधा निराला के भजनों ने कार्यक्रम में समा बांधी. वहीं लोग गायक अमित सागर ने 'भक्तों का सुपन्यू मा आला बाबा' व 'चैता की चैत्वाल' सहित भगवान शिव, हनुमान के जागरण की प्रस्तुति दी. इस दौरान सिद्धबली बाबा की डोली व झांकियों भी आकर्षण का केन्द्र रही.

Last Updated : Dec 5, 2021, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.