पौड़ी/श्रीनगरः पौड़ी जिले के घुड़दौड़ स्यूं और मवालस्यूं पट्टी के 20 से अधिक गांवों में एक साल से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही अपनी हरकतों से उत्पात मचाने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जल्द ही राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई भेजा जाएगा.
विकासखंड पाबौ के ग्राम पंचायत पांग में स्थित डोबाधार तोक के एक 36 वर्षीय युवक ने अपनी हरकतों से क्षेत्र के 20 गांवों के ग्रामीणों को करीब एक साल से परेशान कर रखा था. ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. तब ग्रामीणों ने ग्रुप बनाकर युवक को पकड़ने की योजना बनाई. युवक के पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
ऐसे पकड़ा गया युवक: जानकारी के तहत पांग गांव के ग्रामीण सतेंद्र नेगी जब गुरुवार सुबह दुकान पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया. इस दौरान उनकी नजर उत्पात मचाने वाला युवक पर पड़ी जो रात करीब 1:10 बजे इलाके में मौजूद था. सीसीटीवी में युवक राजकीय प्राइमरी विद्यालय और जूनियर स्कूल पांग की ओर जाता दिखा. इसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर उस क्षेत्र में गए तो वहां युवक मौजूद था. इसके बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया.
हालांकि, इससे पहले ग्रामीणों ने राजस्व उप निरीक्षक और कानूनगो को भी युवक की जानकारी दे दी थी, जिससे दोनों की मौजूदगी में युवक को पकड़ा. ग्रामीणों ने युवक की विक्षिप्त हालत को देखते हुए पहले उसे भोजन कराया, उसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंः युवक ने उत्तराखंड में रहते इंस्टाग्राम पर किया सुसाइड का पोस्ट, USA में बजा वार्निंग अलार्म, फिर ऐसे बची जान
डर से लोगों ने छोड़ दिया था घर: पांग के डोबाधार तोक में अनुसूचित जाति के आठ परिवार रहते थे. जो युवक के उत्पात से परेशान होकर अपने पुश्तैनी घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए थे. दरअसल युवक लोगों पर हमला करने के साथ-साथ लोगों के घरों में चोरी भी किया करता था. युवक के हमले में कई लोग चोटिल भी हुए. ग्रामीणों के मुताबिक, युवक ने एक साल में 100 से ज्यादा घरों में चोरी की और आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटिल किया.
युवक के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि हम जल्द ही घरों की ओर लौटेंगे. दिल्ली में परिवार के साथ रह रहे ग्रामीण राजेंद्र सिंह और ऋषिकेश बेटी के घर रह रहीं बुजुर्ग जोमा देवी ने बताया कि हम जल्द ही अपने घरों को लौट रहे हैं. उन्होंने कहा उत्पाती युवक से निजात मिलना, यह हमें हमारे गांव और हमारी माटी से जोड़ने का सफल प्रयास रहा है.